महामार्ग पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दो महिला सहायक मोटार वाहन निरीक्षकों ने बचाया
अमरावती आरटीओ दल की तत्परता से घायल युवक की जान बची

अमरावती/दि.15 – अमरावती शहर में शुक्रवार 14 नवंबर को दोपहर एक सराहनीय मानवीय उदाहरण देखने को मिला, जब दो महिला सहायक मोटार वाहन निरीक्षक कांचन जाधव और दर्शना पिंपलकर ने सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े एक युवक की जान बचाने के लिए असामान्य साहस दिखाया.
फिटनेस ट्रैक का काम पूरा कर दोनों अधिकारी अपने निजी वाहन से महामार्ग क्रमांक 6 से कार्यालय लौट रही थीं. महादेव खोरी से छत्री तलाव के बीच सड़क पर उन्हें एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा दिखा. उसके आसपास 2-3 लोग खड़े थे, पर कोई भी उसे उठाने का साहस नहीं कर रहा था. स्थिति समझते ही दोनों अधिकारी तुरंत वाहन रोककर मौके पर उतरीं. घायल व्यक्ति खून से लथपथ था और सड़क के बीच पड़ा हुआ था. दोनों ने बिना देर किए उसे अर्धे रस्ते से सावधानीपूर्वक उठाकर सड़क किनारे सुरक्षित जगह लिटाया, ट्रैफिक को व्यवस्थित किया और उसे गाड़ी की छाया में आराम दिलाया. घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत कार्यालय के चालक मोहम्मद अतहर को दी. अतहर शासकीय वाहन लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा. वहीं महामार्ग पर चेकिंग कर रहे मोटार वाहन निरीक्षक श्रीमती कालबांडे, वाहन चालक श्री कोवे तथा श्री निखिल झटाले को भी सूचना देकर बुलाया गया. जख्मी व्यक्ति के पैर पर से कोई जड वाहन गया रहने से उसका पैर पूरी तरह कूचल गया और सीर पर भी गंभीर चोटे आयी हुई थी. सभी की सहायता से जख्मी को शासकीय वाहन में डालकर आरटीओ अधिकारियों ने जिला अस्पताल भर्ती किया और उनके परिवार को सूचित किया. परिजनों ने अमरावती आरटीओ का आभार माना हैं.





