शेगांव प्रभाग में स्वच्छता-सुविधा-सौंदर्यीकरण के त्रिसूत्री विकास कार्यों का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके के प्रयासो से कॉटन ग्रीन कॉलोनी, प्रभू नगर व शेगांव गांवठाण क्षेत्र में कई विकास कार्यों की शुरुआत

अमरावती/दि.15- अमरावती शहर में चल रहे विकास कार्यों के दौरान स्वच्छता, नागरिक सुविधाएँ और सौंदर्यीकरण को समान प्राथमिकता देते हुए त्रिसूत्री विकास मॉडल का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज प्रभाग क्रमांक 1 (शेगांव-रहाटगांव) में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ विधायक सुलभा संजय खोडके के हस्ते किया गया. शुभारंभ किए गए प्रमुख कार्यों में कॉटन ग्रीन कॉलोनी में श्री भोयर से देशमुख के घर तक कंक्रीट नाली निर्माण, शेगांव गांवठाण क्षेत्र में श्री वानखेडे से श्री धंदर तथा श्री रामटेके से श्री वानखेडे तक कंक्रीट नाली निर्माण, श्री बागडे से श्री वानखेडे के घर तक कंक्रीट सड़क निर्माण, प्रभू नगर की उषा कॉलोनी से कमल स्वस्तिक कॉलोनी में आंतरिक नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं.
विधायक खोडके ने कुदाल प्रहार कर और नामफलक का अनावरण कर भूमिपूजन की औपचारिकता पूरी की. विधायक खोडके ने कहा, शेगांव-रहाटगांव प्रभाग पिछले 15-20 वर्षों में काफी विस्तृत हुआ है. अनेक नई बस्तियाँ विकसित हुई हैं. नागरिकों ने कठिन परिश्रम से जो नए घर बसाए हैं, वहाँ उचित मुलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी है. योजनाबद्ध तरीके से जनविकास के कार्य किए जा रहे हैं और चुनाव पूर्व दिए गए वादों की पूर्ति की दिशा में हम दृढ़ता से कार्यरत हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनके निवेदन भी स्वीकार किए. विकास कार्यों के आरंभ से प्रभाग में उत्साह का माहौल रहा. नागरिकों ने कहा कि विकास के इस दौर में हम आगे भी विधायक सुलभा खोडके का साथ देंगे.
कार्यक्रम में प्रशांत (गुड्डू) धर्माले, रत्नदीप बागडे, प्रवीण मेश्राम, अभिषेक बोले, ऋतुराज राऊत, डॉ. नीलिमा देशमुख, अरविंद दिघड़े, प्रशांत केने, आर. मालवीय, समीर फाटेपुरे, अमोल पाटील, खरबडे, अरविंद नागपुरे, शिवाजी देशमुख, प्रभुदास फंदे सहित कॉटन ग्रीन कॉलोनी, प्रभू नगर, उषा कॉलोनी और शेगांव-गांवठाण क्षेत्रों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button