तेज रफ्तार दुपहिया की टक्कर में एक की मौत

दुर्घटना के बाद बाईक को लगी आग

* दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
तिवसा/दि.17 – राष्ट्रीय महामार्ग को पार करते समय 53 वर्षीय व्यक्ति को दुपहिया सवार ने जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे केे बाद जहां दुपहिया जलकर राख हो गई वही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किए व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. रविवार को दोपहर 3 बजे के दौरान तिवसा बस डिपों के सामने यह घटना घटित हुई. इसमें दुपहिया सवार युवक समेत युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उस पर उपचार जारी है. हादसे में मृतक का नाम तिवसा तहसील के शेेंदुरजना माहुर निवासी संजय नामदेव पाटिल है. जबकि जख्मी के नाम नागपुर निवासी लक्ष्मी चौरागडे और अमरावती निवासी राजेंद्र मोरे है.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र मोरे और युवती दोनों दुपहिया पर सवार होकर अमरावती से नागपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान तिवसा बस डिपो के पास संजय पाटिल यह महामार्ग पार कर रहे थे. उन्हें दुपहिया ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद दुपहिया द्बिभाजक तक घसिटती हुई जाने से उस में आग पकड ली और कुछ ही समय में वह जलकर राख हो गई. दुपहिया पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि राजेंद मोरे भी घायल होने से दोनों को नागरिकों की सहायता से तिवसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं संजय पाटिल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. घायल लक्ष्मी की हालत गंभीर रहने से उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल घटना स्थल आ पहुंचा. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Back to top button