अविष्कार स्पर्धा में पोटे पाटील अभियांत्रिकी के छात्रों ने मारी बाजी
राज्यस्तर पर हुआ चयन

अमरावती/दि.17 – पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन, अमरावती येथील आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स अँड डेटा सायन्स विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों ने अविष्कार 2025 जिला स्तरीय प्रकल्प स्पर्धा में उल्लेखनीय सफलताव प्राप्त की है. इस स्पर्धा में महाविद्यालय के अंश उके और श्रेयल येवले ने प्रस्तुत किए आधुनिक व नावीन्यपूर्ण प्रकल्प को जिलास्तर पर द्वितीय पुरस्कार मिला. यह स्पर्धा श्री शिवाजी सायन्स कॉलेज, अमरावती मेें आयोजित की गई थी. इस विजयी प्रकल्प का चयन राज्यस्तरीय अविष्कार स्पर्धा के लिए हुआ है. छात्रों की सफलता पर संस्था के व्यवस्थापन, संचालक डॉ. पी. एम. खोडके, प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहैर, विभागप्रमुख डॉ. अजय गडीचा, तथा सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





