सुकन्या योजना में हेराफेरी, 1.30 लाख रुपए का फ्रौड

अमरावती/दि.17 – डाक विभाग के सुकन्या योजना के पैसो की हेराफेरी किए जाने का मामला चिखलदरा तहसील के गंगारखेडा गांव में उजागर हुआ. 21 दिसंबर 2023 से 28 जून 2024 के दौरान यह जालसाजी की गई. इस प्रकरण में चिखलदरा पुलिस ने डाक निरीक्षक धीरज चव्हाण की शिकायत पर अमरावती के प्रियंका कॉलोनी निवासी आरोपी निलेश बंडू ढोके के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी निलेश ढोके पर 1 लाख 30 हजार रुपए की हेराफेरी करने का आरोप किया गया है. शिकायत के मुताबिक निलेश ढोके ने सुकन्या योजना के यह पैसे खातेदार को दिए ही नहीं जबकि एक अन्य खाते से 62 हजार रुपए निकाले जाने की बात दर्ज की. वह पैसे भी संबंधित खातेदार को नहीं दिए. डिपार्टमेंटल जांच में यह हेराफेरी उजागर हुई. पश्चात परतवाडा के डाक कार्यालय में निरीक्षक रहे अमरावती के साई नगर निवासी धीरज चव्हाण ने चिखलदरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. 15 नवंबर की शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button