चाकू लेकर घुम रहे तडीपार को दबोचा

अमरावती/दि.17 – जिले से तडीपार किए गए कुख्यात को रविवार की सुबह क्राईम ब्रांच के दल ने ऑक्सिजन पार्क से कब्जे में लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम फ्रेजरपुरा निवासी शक्ति प्रवीण वाघमारे (24) हैं.
आरोपी शक्ति वाघमारे की अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे जिले से तडिपार किया था. इसके बावजूद वह आदेश का उल्लंघण कर शहर में प्रवेश कर घुम रहा था. क्राईम ब्रांच के दल ने उसे शहर में घुमते देख तत्काल गिरफ्तार कर लिया और फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया.

Back to top button