विकास पर्व में शेगांव प्रभाग को पूरा लाभ देने प्रतिबद्ध
विधायक सुलभा खोडके ने जताया विश्वास

अमरावती/दि.17 -विकास की संकल्पना में जितनी बुनियादी सुविधाएं महत्वपूर्ण है, उतनीही सार्वजनिक स्वच्छता की सुविधाएं निर्माण करना भी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही सौंदर्यीकरण से परिसर को नया स्वरूप निर्माण कर स्थानीय नागरिकों का जीवनमान उंचा करना भी आवश्यक है. तभी सही मायने में शाश्वत विकास को मजबूती मिलती है. शहर में विकास कार्यों का सिलसिला शुरु रहने पर स्वच्छता, सुविधा व सौंदर्यीकरण इन विकास की त्रिसुत्री का प्रभावी अमल किया जा रहा है. शेगांव प्रभाग को इसका भरपूर लाभ देने के लिए हम प्रतिबद्ध है, यह विश्वास विधायक सुलभा संजय खोडके ने व्यक्त किया. वे मनपा क्षेत्र के प्रभाग – 1 शेगाव -रहाटगांव अंतर्गत कॉटन ग्रीन कॉलनी में कांक्रीट नाली का निर्माण कार्य, शेगांव गावठान अंतर्गत कांक्रीट रोड आदि सहित अन्य विकासकार्यों के शुभारंभ अवसर पर वे बोल रही थी. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने नागरिकों से संवाद कर उनके ज्ञापनों का स्वीकार किया. इस समय प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, रत्नदीप बागडे, प्रवीण मेश्राम, अभिषेक बोडे, ऋतुराज राऊत, डॉ. नीलिमा देशमुख, अरविंद दिघडे, प्रशांत केने, आर. मालवीय, समीर फाटेपुरे, अमोल पाटील, खरबडे, अरविंद नागपुरे, शिवाजी देशमुख, प्रभुदास फंदे आदि सहित शेगांव -गावठाण, कॉटन ग्रीन कॉलनी, प्रभू नगर, उषा कॉलनी -कमल वास्तव कॉलनी आदि क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.





