शिवसेना उबाठा भी अधिकांशत: अपने बूते
अचलपुर और चांदुर बाजार में नगराध्यक्ष सहित उम्मीदवार उतारे

* तीनों जिला प्रमुख लगा रहे एडीचोटी का जोर
* कभी दशकों तक रहा है जिले में शिवसेना का दबदबा
अमरावती/दि.17 – शिवसेना उबाठा के तीनों जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले उन्हें दी गई विभिन्न पालिका और पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी में अपने-आप को झोंक चुके हैं. जिले में पार्टी मशाल लेकर अपने बलबूते चुनाव लड रही है. अचलपुर, चांदुर बाजार, दर्यापुर, अंजनगांव, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर नगराध्यक्ष चुनाव लड रही है. शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया कि, चिखलदरा में पार्टी चुनाव से अलग है. उसी प्रकार राष्ट्रवादी शरद पवार को छोडकर किसी अन्य दल से शिवसेना का गठजोड भी नहीं किया गया है.
जिला प्रमुख नरेंद्र पडोले ने आज दोपहर ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा में बताया कि, अचलपुर में राष्ट्रवादी शरद पवार के साथ नगरसेवक की कुछ सीटों पर चुनावी तालमेल हो गया है. धारणी में भी पार्टी कम से कम 4 स्थानों पर नगरसेवक हेतु उम्मीदवार उतार रही है. अचलपुर में पार्टी ने नगराध्यक्ष उम्मीदवार राधिका घोतकर और चांदुर बाजार में सरोज अरुण चौधरी घोषित कर दिया है. नगरसेवकों की कुछ सीटों पर धारणी, चिखलदरा में तालमेल की बातचीत चल रही है. चिखलदरा में पार्टी ने कांग्रेस की शर्ते अमान्य कर नगराध्यक्ष चुनाव से अपने-आप को अलग कर लेने की जानकारी भी दी गई.
उधर जिला प्रमुख मनोज कडू ने बताया कि, चांदुर रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर में नगराध्यक्ष सहित नगरसेवक चुनाव भी शिवसेना उबाठा अपने मशाल चिन्ह पर लडने जा रही है. नांदगांव में प्रीति मारोटकर और चांदुर रेलवे में यादव नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार है. उन्होंने दावा किया कि, जिले में शिवसेना का गांव-देहात में दबदबा रहा है, वह चुनाव नतीजो में झलकेगा. गांव-देहात में पार्टी की जोरदार पैठ होने का दावा भी कडू और पडोले ने उपरोक्त बातचीत दौरान किया.
इस बीच जिला प्रमुख पराग गुडधे ने बताया कि, अंजनगांव में विधायक गजानन लवटे के पुत्र यश लवटे ने आज नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन दायर कर दिया. उसी प्रकार दर्यापुर में भावना भूतडा ने नामांकन दायर किया है. दोनों ही रविवार को शिवसेना उबाठा के मशाल के उम्मीदवार घोषित किए गए थे. उक्त दोनों पालिका में शिवसेना अपने बलबूते नगरसेवक की सभी सीटों पर चुनाव लड रही है. विधायक गजानन लवटे ने इसे प्रतिष्ठा की लडाई बनाकर अपने-आप को शिवसैनिकों के साथ दोनों नगराध्यक्ष एवं अधिकाधिक नगरसेवक चुनकर लाने की तैयारी छेड दी है. विधायक लवटे ने क्षेत्र में डेरा डाल रखा है. 2 दिसंबर के चुनाव में दर्यापुर सभी दलों की दृष्टि से कदाचित सभी की प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. अभी से राजनीतिक जानकार यह अंदाज लगा रहे हैं. जिले के सांसद बलवंत वानखडे यहीं से बिलांग करते हैं. उन्होंने आज कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को ले जाकर धूमधाम से नगराध्यक्ष व नगरसेवकों का नामांकन किया. दर्यापुर में शिवसेना उबाठा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. बीजेपी ने यहां से नलिनी भारसाकले को उम्मीदवार बनाया है. वे भी क्षेत्र के बडे बीजेपी नेता प्रकाश भारसाकले की धर्मपत्नी है.





