विधि-विधान से हुआ कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता मंदिर का भू-पूजन समारोह

मंदिर निर्माण हेतु राजेश अग्रवाल व ‘अमरावती मंडल’ परिवार द्वारा किया गया भू-समर्पण

* 7 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल में बनेगा दोनों कुलदेवियों का संयुक्त दो मंजिला मंदिर
* माऊली सरकार, संत रामगिरी महाराज व विधायक रवि राणा के हाथों हुआ भूमिपूजन
* मां कुलदेवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों व श्रद्धालु समाजबंधुओं की रही प्रमुख उपस्थिति
अमरावती/दि.17 – स्थानीय बडनेरा रोड पर रणथंबोर लेआऊट के पास स्थित गजानन नगरी में साकार किए जानेवाले मां कुलदेवी ट्रस्ट द्बारा कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता के संयुक्त मंदिर का निर्माण कार्य शुरु करने हेतु गत रोज नेमाणी गोदाम के सामने स्थित हरिशांती मंगलम् व लॉन में आयोजित कार्यक्रम के जरिए मंदिर के निर्माण हेतु समारोहपूर्वक भू-समर्पण व भू-पूजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर के निर्माण में सहयोग प्रदान करनेवाले प्रत्येक दानदाता व सहयोगकर्ता का मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से गणमान्य अतिथियों के हाथों समारोहपूर्वक सम्मान व सत्कार भी किया गया. बता दें कि, माता स्व. गिन्नीदेवी व पिता स्व. जुगलकिशोरजी अग्रवाल की स्मृति में दै. अमरावती मंडल परिवार व राजेश जुगलकिशोरजी अग्रवाल द्बारा मां कुलदेवी ट्रस्ट को भूमि समर्पित की गई है. जहां पर 7 एकड क्षेत्रफल में दोनों देवीयों का संयुक्त मंदिर साकार किया जाएगा. जिसके लिए प्रस्तावित स्थल पर बेहद भव्य दो मंजिला इमारत का निर्माण प्रस्तावित किया गया है. जिसके लिए समर्पित भूमि का गत रोज विधि-विधानपूर्वक पूजन करते हुए मुहुरत की कुदाल मारकर मंदिर के निर्माण कार्य का प्रारंभ किया गया.
मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोरजी अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस भूमिसमर्पण व भूपूजन समारोह में कौंडण्यपुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भपीठ के पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित श्री जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य महाराज (माउली सरकार), हरिद्वार से पधारे संत रामानंद गिरी महाराज व उनके दो सहयोगी संत तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, भू-प्रदाता राजेश अग्रवाल सहित ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्रकुमार अग्रवाल, माणिकचंद जालान, प्रभाषचंद्र अग्रवाल, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल, सहसचिव मनीष धामोरिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल (परतवाडा) तथा मंदिर के आर्कीटेक्ट पंकज चिराणिया बतौर प्रमुख अतिथि मंच पर विराजमान थे.
इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करते हुए मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से सभी उपस्थित गणमान्यों का भावपूर्ण स्वागत किया गया. जिसके उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस आयोजन की प्रस्तावना रखने के साथ ही अपना अध्यक्षीय संबोधन भी दिया. साथ ही साथ सभी उपस्थितों ने अपने समयोचित वक्तव्यों में मां कुलदेवी ट्रस्ट की इस संकल्पना की सराहना करते हुए अमरावती में साकार होने जा रहे दोनों कुलदेवीयों के इस संयुक्त मंदिर के निर्माण में अपनी ओर से हरसंभव सहायता व सहयोग देने की बात कही. जिसके उपरांत पंडित करण गोपाल शर्मा द्बारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणमान्य अतिथियों के हाथों भूमिपूजन के विधान पूर्ण करवाए गए. साथ ही इस अवसर पर मंदिर के निर्माण हेतु यथायोग्य सहयोग प्रदान करनेवाले सभी दानदाताओं का प्रमुख अतिथियों के हाथो मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से यथोचित सम्मान व सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में संचालन सुनील अग्रवाल व आभार प्रदर्शन सचिव सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर अमरावती सहित आसपास के शहरों से भी दोनों कुलदेवियों के प्रति आस्था व श्रद्धाभाव रखनेवाले समाजबंधुओं की बडी संख्या में उपस्थिति रही. जिनमें से कई श्रद्धालु समाजबंधुओं ने कार्यक्रम के दौरान ही आयोजन स्थल पर मंदिर के निर्माण हेतु यथोचित दानराशि मां कुलदेवी ट्रस्ट को भेंट की.

* इन दानदाताओं व सहयोगकर्ताओं का हुआ भावपूर्ण सत्कार
बता दें कि दोनों कुलदेवियों के विदर्भ क्षेत्र में सबसे बडे व एकमात्र संयुक्त मंदिर के निर्माण हेतु जहां दैनिक अमरावती मंडल परिवार व राजेश अग्रवाल द्बारा भूमि समर्पित की गई है. वही दोनों कुलदेवियों के प्रति श्रध्दा रखनेवाले समाज बंधुओं ने सहयोग राशि प्रदान की है. कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता के मंदिर निर्माण हेतु पूरे श्रध्दाभाव के साथ सहयोग राशि प्रदान करनेवालों में मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोरजी अग्रवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम हनुमादासजी अग्रवाल, माणिकचंद बंसीलालजी जालान, प्रभाषचंद्र दुर्गादत्तजी अग्रवाल, सचिव सत्यनारायण बालकिसनजी अग्रवाल, सहसचिव मनिष विजयजी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार छगनलालजी अग्रवाल (चुडीवाला), सहकोषाध्यक्ष संजय अनिलजी अग्रवाल तथा संचालक सदस्य डॉ. पवन सुभाषचंद्रजी अग्रवाल, सुरेश मोतीलालजी अग्रवाल, विनोद फकिरचंदजी अग्रवाल, सुनिल वेदप्रकाशजी अग्रवाल, विजय सत्यनारायणजी खंडेलवाल, राकेश रविंद्रकुमारजी अग्रवाल, ओमप्रकाश मदनलालजी अग्रवाल, डॉ. पवन शिवप्रकाशजी ककरानिया, श्याम पुरूषोत्तमजी अग्रवाल, नितीन रामगोविंदजी अग्रवाल, रमेशकुमार जगदिशप्रसादजी अग्रवाल, सुनिल नवरंगरायजी अग्रवाल व सीए राजेंद्र रामगोपालजी खंडेलवाल सहित धीरेंद्र बिहारीलालजी अग्रवाल, अजय बिहारीलालजी अग्रवाल, डॉ. अनिल प्रभुदयालजी धामोरिकर, गणेश बालकिसनजी अग्रवाल, विजय बालकिसनजी अग्रवाल, संजय धनराजजी खंडेलवाल, संदीप पुरूषोत्तमजी अग्रवाल, गोविंदराम ब्रिजमोहनजी अग्रवाल, नारायण जगदिशप्रसादजी अग्रवाल, अशोक जगदिशप्रसादजी अग्रवाल का समावेश हैं. साथ ही किशोर घिस्सुलालजी गोयनका द्बारा मंदिर में कुलदेवी शाकंबरी देवी तथा डॉ. सुनील, विजय, मनीष व धिरुसेठ धामोरिया द्वारा जीणमाता व सहित अन्य देवी-देवताओं के विग्र्रह (मूर्तियां) स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया है. इसके अलावा जगदीशबाबू अग्रवाल (केबी) ने कुलदेवी के मुकूट हेतु एक किलो चांदी प्रदान करने के साथ ही ट्रस्ट के कॉरपस फंड में भी एक किलो चांदी दान करने का संकल्प लिया है. इसके साथ ही अकोला निवासी आर्कीटेक्ट पंकज चिराणिया द्वारा मंदिर की डिजाईन तैयार की गई है, जिसके मुताबिक निर्माण की देखरेख अमरावती के आर्कि. पलाश अग्रवाल द्वारा की जाएगी. इसके अलावा भू-समर्पण व भू-पूजन समारोह हेतु विजय खंडेलवाल द्वारा हरिशांती मंगलम् व लॉन पूरी तरह निशुल्क तौर पर उपलब्ध कराया गया. इन सभी दानदाताओं व सहयोगकर्ताओं द्वारा किए गए सहयोग की बदौलत ही अमरावती में कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता का संयुक्त व भव्य मंदिर साकार करने की संकल्पना पर अमल करना संभव हो पाया है. जिसके चलते गत रोज आयोजित भूमिसमर्पण व भूमिपूजन समारोह में मां कुलदेवी ट्रस्ट द्वारा इन सभी दानदाताओं एवं सहयोगकर्ताओं का गणमान्य अतिथियों के हाथों सत्कार करवाया गया.

* प्रस्तावित स्थल पर कुछ इस तरह से साकार होगा भव्य मंदिर
विदर्भ क्षेत्र में पहली बार साकार होने जा रहे कुलदेवी जीणमाता व कुलदेवी शाकंबरी देवी के संयुक्त मंदिर का नक्शा व डिजाईन अकोला निवासी आर्किटेक्ट पंकज चिराणिया द्बारा तैयार किए गए है, जिसके अनुसार इस मंदिर के निर्माण स्थल पर शानदार दो मंजिला इमारत तैयार की जाएगी. करीब 7 हजार स्क्वेअर फिट में बननेवाली इस दो मंजिला इमारत में दोनों कुलदेवियों के ‘मंड’ रहने के साथ ही शिवपंचायत तथा भैरवजी व हनुमानजी के मंदिर भी रहेंगे. साथ ही यहां पर किर्तन सभागार, भोजन शाला, रसोई घर, गेस्ट रूम व पूजारी के निवास सहित भगवान का भोग गृह आदि की सुविधा का भी निर्माण किया जाएगा. इस दो मंजिला इमारत में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी और इन सभी सुविधाओं के साथ ही बेहद अत्याधुनिक व आकर्षक साज-सज्जा वाली इस इमारत का निर्माण आगामी 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा.
* मंदिर निर्माण हेतु गणेश नगरी में 7 हजार स्क्वेअर फीट जमीन समर्पित
दैनिक अमरावती मंडल परिवार की ओर से राजेश अग्रवाल द्वारा अपनी माताजी स्व. गिन्नीदेवी व पिताजी स्व. जुगलकिशोर अग्रवाल की स्मृति में कुलदेवी जीणमाता व कुलदेवी शाकंबरी माता के मंदिर निर्माण हेतु बडनेरा मार्ग पर स्थित गणेश नगरी में अपनी 7 हजार स्क्वेअर फीट जमीन को समर्पित किया गया. इस अवसर पर दैनिक अमरावती मंडल परिवार की ओर से राजेश अग्रवाल, माया अग्रवाल, मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व संगीता अग्रवाल सहित ऋषि अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल व महिप अग्रवाल की उपस्थिति रही. जिन्होंने जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राजराजेश्वराचार्य महाराज यानि माऊली सरकार की उपस्थिति में मंदिर निर्माण हेतु भू-समर्पण किया. इस अवसर पर मां कुलदेवी ट्रस्ट की ओर से राजेश अग्रवाल व अनिल अग्रवाल का स्मृतिचिन्ह, शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.

* चित्त को अध्यात्म से जोडनेवाला सेतु होता है मंदिर
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जगद्गुरु माऊली सरकार ने मां कुलदेवी ट्रस्ट की संकल्पना एवं मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्रदान करनेवाले सभी गणमान्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, सभ्यता व सांस्कृतिक का केंद्र रहनेवाले मंदिरों को एक तरह से हमारे अशांत चित्त को भगवत भक्ति व अध्यात्म के साथ जोडनेवाला सेतू कहा जा सकता है और अमरावती में पहली बार दो कुलदेवियों का मंदिर एक साथ व संयुक्त रुप से साकार होने जा रहा है, यह अपने-आप में बेहद खुशी की बात है.

मंदिर परिसर के विकास हेतु दी जाएगी 25 लाख की निधि
इस भू-समर्पण व भू-पूजन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने कहा कि, कुलदेवी जीनमाता व शाकंबरी माता के मंदिर परिसर की खुली जमीन का विकास करने हेतु वे अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए उपलब्ध कराएंगे और हनुमान गढी परिसर की तर्ज पर ही कुलदेवी ट्रस्ट द्वारा निर्मित किए जानेवाले मंदिर का विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

* बरसों पुरानी साध होने जा रही पूरी
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मां कुलदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि, अमरावती में कुलदेवी जीणमाता व शाकंबरी माता का मंदिर हो, ऐसी उनके दिवंगत माता-पिता की प्रबल इच्छा थी. जिसे उन्होंने हमेशा याद रखा और इसके लिए संपर्क लेने के साथ-साथ इस दिशा में अपनी ओर से आवश्यक प्रयास भी जारी रखे. ऐसे में आज जब इस मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध होने के साथ ही भूमिपूजन के जरिए मंदिर के निर्माण का प्रारंभ होने जा रहा है. तो उन्हें यू महसूस हो रहा है, मानों उनके दिवंगत माता-पिता की बरसों पुरानी साध पूरी होने जा रही है. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने मंदिर के निर्माण हेतु अपनी 7 हजार स्क्वेअर फीट जमीन दान करनेवाले अपने बडे भाई राजेश अग्रवाल व परिवार के सदस्यों सहित दान राशि अर्पित करनेवाले समाज के 32 परिवारों के साथ-साथ मंदिर का डिजाईन तैयार करनेवाले आर्कि. पंकज चिराणिया के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.

Back to top button