डॉ.गणेश खारकर का अभीष्टचिंतन समारोह आज

अमरावती/दि.17-पूर्व उपमहापौर डॉ. गणेश खारकर के जन्मदिवस अवसर पर आज शाम 6 बजे स्नेहीजन सम्मेलन व अभीष्टचिंतन समारोह का आयोजन गणेश कॉलनी, दसरा मैदान रोड अमरावती में खुले मैदान पर किया है. इस अवसर पर ‘सत्यशोधक मी महात्मा फुले बोलतोय’ यह एकल नाट्य प्रयोग, नाट्यकर्मी सुनीलदत्त बागडे प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर मान्यवरों के अभिष्टचिंतन पर भाषण होंगे. स्नेहीजनों ने इस समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध डॉ. खारकर व मित्र मंडल की ओर से किया गया है.





