राजनीति में पहली बार ऐसा प्रयोग होने की संभावना!
शरद पवार गुट के बड़े नेता की बड़ी घोषणा, राजनीतिक हलचल तेज

मुंबई/दि.17 – राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बज चुका है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी माहौल में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) गुट की ओर से एक अहम राजनीतिक बयान सामने आया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है.
नगरपरिषद और नगरपंचायत चुनावों के बाद राज्य में महापालिका चुनाव होने की संभावना है. इसलिए ये चुनाव सभी दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं. महायुती और महाविकास आघाडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अपने दम पर, इस पर भी काफ़ी चर्चा थी. कई जगहों पर स्थानीय समीकरणों को देखते हुए दलों ने अकेले या गठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उम्मीदवारों के टिकट वितरण के बीच, राज्य में बड़े पैमाने पर पार्टी बदलने की लहर भी चल रही है तथा कई इच्छुक नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी तरफ जा रहे हैं. कुछ जगहों पर इतने बड़े पैमाने पर दलबदल हुआ कि पार्टियों को उपयुक्त उम्मीदवार तक नहीं मिल पा रहे.
ऐसी पृष्ठभूमि में अब शरद पवार गुट से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणा सामने आई है. राष्ट्रवादी शरद पवार गट के ज्येष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुक्ताईनगर नगरपंचायत चुनाव में वे पीछे हट रहे हैं. मुक्ताईनगर में विधायक चंद्रकांत पाटील लगातार शरद पवार गुट को झटके दे रहे हैं. खडसे के कई समर्थकों ने भी पाटील की उपस्थिती के बी अन्य दलो में प्रवेश किया है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए खडसे ने महत्वपूर्ण घोषणा की है.
भुसावल में मीडिया से बात करते हुए खडसे ने कहा कि, राष्ट्रवादी की ताकत शहर नहीं, ग्रामीण इलाके में है. इसी कारण मुक्ताईनगर नगरपंचायत में हम सिर्फ 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. या हो सकता है कि हम चुनाव न ही लड़ें. इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. क्या यह घोषणा उम्मीदवार न मिलने की वजह से की गई? ऐसा सवाल राजनीतिक क्षेत्र में पूछा जा रहा है.





