ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभा खोजने ‘महा-देवा’ उपक्रम
सीएम फडणवीस ने दी जानकारी

मुंबई./दि.18 –राज्य में ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में फुटबॉल खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका उपलब्ध कराने ‘महा-देवा’ फुटबॉल उपक्रम चलाया जा रहा है, यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को दी.
वर्षा निवासस्थान पर मुख्यमंत्री फडणवीस की मुख्य उपस्थिति में शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग, महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट फॉर ट्रान्सफॉर्मेशन मित्रा और अभिनेता और योजना का ब्रांडदूत टाइगर श्रॉफ के बीच समझौता करार किया गया. इस समय सुखराज नाहर ने विलेज सोशल ट्रान्सफॉर्मेशन फाउंडेशन को एक करोड का अनुदान दिया.
‘महा-देवा’ यह राज्य में छात्र-छात्राओं में फुटबॉल प्रतिभा पहचानकर उनका सर्वांगीण विकास करने का उपक्रम है. राज्य में 30 लडके और 30 लडकियों का चयन कर उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण, शैक्षणिक मदद और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराना, यह इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. राज्य में फुटबॉल संस्कृति को नई दिशा देने के उद्देश्य से युवा फुटबॉल खिलाडियों को नया अवसर, मदद और प्रेरणा मिलेगी, ऐसी उम्मीद मुख्यमंत्री ने व्यक्त की.





