रेत तस्करी में लगे ट्रैक्टर ने दुपहिया की मारी टक्कर

दो की मौत

यवतमाल/ दि. 18 – रेत तस्करी में लगे ट्रैक्टर ने रविवार रात साई वाइनबार के सामने दुपहिया को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतको के नाम मांगलादेवी निवासी विलास घावडे और अर्पित मांगले (मेहेत्रे) है. मृतकों के परिजन का आरोप है कि घटना के समय ट्रैक्टर मांगलादेवी क्षेत्र के बीट जमादार चला रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों द्बारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया. पुलिस ने अपनी एफआईआर में लिखा है कि अज्ञात वाहन ने दोपहिया को टक्कर मार दी.
जानकारी के अनुसार अर्पित और विलास रविवार दोपहर यवतमाल आए थे. यहां उन्होंने खरीदारी के बाद दोपहिया से नेर पहुंचे. यहां भोजन करने के बाद मांगलादेवी के लिए निकले थे. इस बीच पुलिस ने रेत तस्करी का ट्रैक्टर पकडा था. चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गया था. आरोप है कि मांगलादेवी के बीट जमादार पकडे गये ट्रैक्टर को थाने की ओर ला रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. विलास के माता- पिता, पत्नी और 2 छोटी बेटियां हैं. अर्पित मंगले की पत्नी 7 माह की गर्भवती है.

नाराज नागरिकों ने रोका रास्ता
हादसे की खबर मांगलादेवी पहुंचने पर लोग नाराज हो गये. सोमवार सुबह से नेर थाने के सामने सैकडों की संख्या में पहुंचे नागरिकों ने बीट जमादार के खिलाफ मामला दायर करने की मांग की. भीड के चलते अमरावती से यवतमाल मार्ग बंद हो गया. दोपहर 3.30 बजे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मामले की जानकारी मिलने पर यवतमाल के एसपी कुमार चिंता ने डीवाईएसपी और एलसीबी को नेर भेजा. मगर उनके समझाने के बाद भी मृतकों के रिश्तेदार नहीं मान रहे थे. थानेदार अनिल बेहरानी ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Back to top button