3, 120 बैलेट यूनिट व 858 कंट्रोल यूनिट की पडेगी जरूरत
मनपा चुनाव : 780 केन्द्रों पर होगा मतदान

अमरावती/ दि. 18 – पिछले लगभग साढे तीन वर्ष से ज्यादा समय से अमरावती मनपा पर प्रशासक राज चल रहा है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने नगर परिषद, पंचायत समिति समेत मनपा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. जिससे शहर में मनपा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई है.
वहीं मनपा के चुनाव विभाग ने भी होनेवाले यह चुनाव नियोजनबध्द तरीके से निपटाने के उद्देश्य से प्रभाग रचना से लेकर तो प्रभाग आरक्षण तक के सभी कार्यक्रम घोषित किए है. वहीं अब मतदान के लिए कितने केन्द्र रहेंगे, इन केद्रों पर कितने बैलेट यूनिट और कितने कंट्रोल यूनिट रहेंगे. इसे लेकर नियोजन करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार हाल ही में मनपा चुनाव विभाग के अधिकारियों की आयोग के साथ जो वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई उसमें मनपा द्बारा मतदान के लिए बनाई जा रही योजना के अनुसार मनपा के 22 प्रभागों में कुल 780 मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे और इसके लिए इसके लिए 3 हजार 120 बैलेट यूनिट और 858 कंट्रोल यूनिट की जरूरत मनपा को पडेगी. लेकिन वर्तमान में अंतिम मतदाता सूची घोषित नहीं हुई. इस कारण मनपा ने इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. आयोग द्बारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 20 नवंबर को मनपा प्रारूप मतदाता सूची घोषित करेगी. उस पर आपत्ति व सुझाव आने के बाद तथा प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई के बाद अंतिम मतदाता सूची घोषित होगी.
* आरक्षण पर आपत्ति स्वीकारना शुरू
चुनावी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 17 नवंबर से मनपा द्बारा घोषित आरक्षण पर आपत्ति व सुझाव स्वीकारना शुरू किया है. आगामी सोमवार 24 नवंबर तक आपत्ति व सुझाव स्वीकारे जायेंगे. प्रभाग का आरक्षण यह ड्रॉ पध्दति से निकाले जाने के कारण आरक्षण पर आपत्ति आने की संभावना काफी कम रहती है. सोमवार को पहले दिन आरक्षण पर किसी ने भी आपत्ति अथवा सुझाव नहीं दिए थे.





