सोमवार को भी देरी से पहुंचा मुंबई-अमरावती विमान

एयरपोर्ट व्यवस्थापन के खिलाफ नागरिकों में छायी भारी नाराजगी

अमरावती/दि.18 – बेलोरा विमान तल पर अक्तूबर माह से सप्ताह में पांच दिन फ्लाइट मुंबई से अमरावती व अमरावती से मुंबई की ओर उडाने भरती है. मुंबई में अतिआवश्यक काम हेतु जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक होने से इसको जिले के नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं. लेकिन एयरपोर्ट व्यवस्थापक की ओर से यहां मूलभूत सुविधाएं न होने से नागरिकों को हमेशा ही परेशानियों का सामना करना पडता हैं. वहीं एयरपोर्ट व्यवस्थापन के खिलाफ नागरिकों में नाराजगी भी सामने आ रही हैं.
अमरावती-मुंबई फ्लाइट के पुराने टाइम टेबल में शाम की उडाने दोपहर 4.50 बजे अमरावती से रवाना होकर शाम 6.35 बजे मुंबई पहुंचाती थी. हालांकि, अक्तूबर 2025 से इसमें बदलाव किए जाने के बाद यह उडान सुबह की हो गई हैं. अलायंस के नए टाईम टेबल के अनुसार अक्तूबर माह में मुंबई अमरावती फ्लाइट सुबह 7.05 बजे मुंबई से निकलकर 8.50 बजे अमरावती एअरपोर्ट पर लैंड होती हैं. सुबह 9.15 बजे यहां से मुंबई के लिए उडान भारती हैैं और सुबह 11 बजे मुंबई पहुंचाती हैं. लेकिन सोमवार 17 नवंबर को मुंबई से बेलोरा विमानतल पर फ्लाइट 1.30 घंटे देरी से यानी 8.50 बजे की बजाए 10.20 बजे पहुंची. यह फ्लाइट 10.45 को उडान भरी. यहां फ्लाइट के इंतजार में बैठे कई हवाई यात्रियों की इसकी सूचना न रहने से उन्हें परेशानी का सामना करना पडा. यात्रियों के अनुसार यह विमानतल शहर से लगभग 15 किमी दूरी रहने से और यहां पर किसी तरह का पूछताछ केंद्र न रहने से यात्रियों को हमेशा ही दिक्कतों का सामना करना पडता हैं. वही विमानतल पर तैनात कर्मचारी भी सही जवाब न देने के कारण यात्रियों को विमान के सही लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती हैं. सोमवार को भारी ठंड के बावजूद यात्री विमान का रास्ता देखते हुए 1.30 घंटे लंबा इंतजार करते रहें.

* नेट पर भी नहीं समय सारिणी
हवाई यात्रियों द्बारा यात्रा के पूर्व जब भी बेलोरा विमानतल से उडने वाली फ्लाइट के बारे में नेट पर जानकारी एकत्रित करने का प्रयास करना चाहते है, तो नेट पर समय सारिणी न होने और यहा पर किसी तरह से स्थाई नंबर न होने के कारण यहां के विमानतल प्रशासन से संपर्क न होने से उन्हें परेशानी होती है. विमानतल प्रशासन द्बारा ऐसी छोटी बडी मूलभूत सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग भी यात्रियों द्बारा की जा रही है.

खानपान की सुविधा न रहने से परेशानी
सोमवार को अमरावती से मुंबई जा रहे कॉटन व्यवसाई शिवकुमार अग्रवाल यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यहा पर बच्चे, महिला, बुजुर्ग सह डायबिटीज के मरीज यात्री थे. विमान आने को काफी विलंब होने से इस दौरान पैकिंग पैकेट फूड बिस्किट, सूखा नाश्ता, चाय-कॉफी, ठंडा जैसे कोई खानपान की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पडता हैं. इस विमानतल पर अब धीरे-धीरे यात्रियों की काफी भीड बढते जा रही हैं. इसलिए ऐसी मूलभूत सुविधा होना आवश्यक हैं. यहां पर एक मात्र आरओ से ही पीने के पानी की सुविधा रखी गई हैं. जबकि अधिकतर यात्री बोतल पैक पानी पीना पसंद करते हैं. जिसके कारण यात्री यहां का पानी पीने से भी कतराते हैं.

Back to top button