प्रभाग क्रमांक 4 चुनाव मैदान से उतरने सारिका अभिजीत तिवारी तैयार

समर्थकों में अपार उत्साह

* क्षेत्र व विकास का बनाया विजन
चांदूर रेल्वे/दि.18 -नगरपरिषद चुनाव की बहर बहने लगी है. आयोग के निर्देश पर प्रशासन की और से हालहीं में उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए है. उसके बाद उम्मीदवारों ने संपर्क बढा दिया है. ऐसे में प्रभाग क्रमांक 4 गांधी चौक मारवाडी लाईन जुना सरकारी दवाखाना मालीपुरा, धनगर पुरा, छोटी मस्जिद, मारुती मंदिर, क्रांती चौक से चुनाव मैदान मे उतरने के लिए स्वर्गीय विनोद भाऊ तिवारी इनकी बहु व पत्रकार अभिजीत तिवारी इनकी पत्नी उच्चशिक्षित सारिका अभिजीत तिवारी मराठी साहित्य में स्त्रातक करने वाली सारिका तिवारी प्रभाग के विकास का विजन बनाकर मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. सारिका तिवारी के इस निर्णय से समर्थकाेंं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है.
माऊली परिवार गजानन महाराज ग्रुप के अध्यक्ष सारिका तिवारी क्षेत्र में महिलाओं के कार्यक्रम में ना की केवल शरीक होती है बल्की हर संभव कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करती है जिसके कारण प्रभाग ने किसी परिणाम की मोहताज नही है. सारिका तिवारी के जेठ स्वर्गीय विनोद तिवारी अतिमिलन सार स्वभाव के थे. चांदुर रेल्वे शहर के लिए दिन रात अपना तन-मन-धन से शहर वासियों की किसी भी समस्या के लिए अपने समस्या समझने वाले धार्मिक प्रवृत्ती दिनदुखीयो के मदत के लिए तत्पर रहने वाले व्यसन से मुक्त स्व.विनोद तिवारी के पदचिन्हों पर चलते हुवे तथा अपने पती अभिजीत तिवारी जो अन्याय के खिलाफ हमेशा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जनता को न्याय दिलाते है और समस्या की बाजू प्रशासन की समक्ष रखते है उनके सिद्धांत पर चलते हुए सारिका तिवारी ने सेवा को जीवन का सिद्धांत बनाया है. प्रभाग वासियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो रहन-सहन का स्तर बढे महिलाओ को शासन योजना का लाभ मिले, आठवडी बाजार को विकसित बनाकर रोजगार की उपलब्धियां तैयार करने की कुछ इस प्रकार की संकल्पना को लेकर पति अभिजीत तिवारी के मार्गदर्शन में सारिका तिवारी चुनाव मैदान में लडने की तैयारी में है.
* काम करते रहेंगे
काम कर रहे है और काम करते रहेंगे कुछ इस प्रकार का घोषवाक्य लेखन लेकर चुनाव लडने की तैयारी सारिका अभिजीत तिवारी ने की है. सारिका तिवारी ने बताया की प्रभाग का विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. प्रभाग में कई समस्या है. इस समस्या का कारण क्या बोलने के बजाये आने वाले समय में इन समस्याओं का हल निकालने पर बल देने की बात सारिका तिवारी ने कही. सारिका तिवारी के प्रभाग क्रमांक 4 ब सर्वसाधारण महिला गट से चुनाव लडने के ऐलान से यहां काटे की टक्कर के आसार निर्माण हुए है.

Back to top button