मेलघाट के दोनों निकायों में कांग्रेस झोंक रही अपनी पूरी ताकत
चिखलदरा में नगराध्यक्ष सहित सभी 20 सीटों पर खडे किए प्रत्याशी

* धारणी में नगराध्यक्ष सहित 14 सीटों पर कांग्रेस का दावा, 3 सीटें छोडी ठाकरे गुट के लिए
* पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस लढ रही मेलघाट का ‘किला’
अमरावती/दि.18 – जिले के आदिवासी बहुल एवं दुर्गम परिसर रहनेवाले मेलघाट क्षेत्र की चिखलदरा नगर परिषद व धारणी नगर पंचायत इन दो निकाय क्षेत्रों में अपनी सत्ता स्थापित करने हेतु कांग्रेस द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है. क्षेत्र की राजनीति पर अपनी मजबूत पकड रखनेवाले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा मेलघाट का किला फतह करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस ने चिखलदरा नगर परिषद हेतु शेख अब्दुल शेख हैदर तथा धारणी नगर पंचायत हेतु राजकिशोर मालवीय को नगराध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं चिखलदरा नगर परिषद की सभी 20 सीटों पर प्रत्याशी खडे करने के साथ-साथ 17 सदस्यीय धारणी नगर पंचायत की 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करते हुए 3 सीटे मविआ में शामिल शिवसेना उबाठा के लिए छोडी गई है.
बता दें कि, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र किसी समय कांग्रेस का बेहद मजबूत गढ हुआ करता था तथा इस विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय निकायों में भी लंबे समय तक कांग्रेस की सत्ता रही, परंतु बदलते वक्त के साथ विधानसभा चुनाव के परिणामों में काफी हद तक बदलाव होता चला गया. लेकिन धारणी व चिखलदरा नप में कांग्रेस का प्रभाव बदस्तूर बना रहा. इसके चलते चिखलदरा में राजेंद्रसिंह सोमवंशी लगातार 20 वर्षों तक कांग्रेस व राकांपा की ओर से नगराध्यक्ष निर्वाचित होते रहे. वहीं दूसरी ओर धारणी नगर पंचायत में भी कांग्रेस-राकांपा आघाडी की सत्ता बनी रही. परंतु इस समय जहां एक ओर मेलघाट क्षेत्र में विधायक पद भाजपा के पास है और चिखलदरा के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी सहित शिवसेना उबाठा से वास्ता रखनेवाले धारणी के पूर्व नप उपाध्यक्ष सुनील चौथमल ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है, जिन्हें भाजपा द्वारा क्रमश: चिखलदरा व धारणी में नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके चलते दोनों निकाय क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए है. ऐसे में कांग्रेस ने आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के दोनों स्वायत्त निकायों की सत्ता काबिज करने हेतु नए सिरे से रणनीति तय की है और दोनों निकायों में नगराध्यक्ष पद के लिए अपने पुराने व निष्ठावान पदाधिकारियों को नगराध्यक्ष पद का दावेदार बनाने के साथ-साथ चिखलदरा नगर परिषद की सभी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए है. वहीं धारणी नगर पंचायत की 17 में से 14 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी खडे करने के साथ ही 3 सीटें अपने सहयोगी दल शिवसेना उबाठा के लिए छोडी है.
बता दें कि, मेलघाट क्षेत्र की राजनीति सहित क्षेत्र के आदिवासियों पर अपनी मजबूत पकड रखनेवाले पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने कुछ समय पहले ही प्रहार जनशक्ति पार्टी को छोडकर कांग्रेस में प्रवेश लिया था. जिसके चलते कांग्रेस ने पूर्व विधायक पटेल को ही मेलघाट क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का पूरा जिम्मा सौंपा है और पूर्व विधायक राजकुमार पटेल भी इस क्षेत्र में अपनी प्रासंगिकता और राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे है. जिन्होंने चिखलदरा के नगराध्यक्ष पद हेतु शेख अब्दुल शेख हैदर व धारणी के नगराध्यक्ष पद हेतु राजकिशोर मालवीय का नाम तय करने के साथ-साथ दोनों निकायों में सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब वे पूरी ताकत के साथ अपने सभी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में भी जुट गए है. जिसके चलते चिखलदरा नगर परिषद व धारणी नगर पंचायत में चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होने की पूरी उम्मीद है.
* चिखलदरा नप हेतु घोषित कांग्रेस के प्रत्याशी
नगराध्यक्ष – शेख अब्दुल शेख हैदर
प्रभाग क्र. 1-अ – गीता लुईस जामकर
प्रभाग क्र. 1-ब – शेख तमन्ना शेख जहीर
प्रभाग क्र. 2-अ – रमोती बुदला सावलकर
प्रभाग क्र. 2-ब – शैलेंद्र गुरुबकस पाल
प्रभाग क्र. 3-अ – दयाराम रामू सावलकर
प्रभाग क्र. 3-ब – शबाना नसीर शेख
प्रभाग क्र. 4-अ – संगीता पतिराम बेलसरे
प्रभाग क्र. 4-ब – प्रभाकर बाबाराव उघडे
प्रभाग क्र. 5-अ – शिवकन्या राजेंद्र वरघट
प्रभाग क्र. 5-ब – रुपेश मोहनलाल चौबे
प्रभाग क्र. 6-अ – निर्मला नरेश नवले
प्रभाग क्र. 6-ब – प्रमोद पंजाबराव नाईक
प्रभाग क्र. 7-अ – योगेश नामदेव मनोहरे
प्रभाग क्र. 7-ब – सुनीता विनोद लांजेवार
प्रभाग क्र. 8-अ – सुवर्णा विन्सेट चंदामी
प्रभाग क्र. 8-ब – रुपाली मनोज पाल
प्रभाग क्र. 9-अ – कल्पना श्रीराम खंडे
प्रभाग क्र. 9-ब – शोभा मारोती खडके
प्रभाग क्र. 10-अ – स्वीटी किरण कासदेकर
प्रभाग क्र. 10-ब – शेख इरशाद शेख जमील
* धारणी में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी
नगराध्यक्ष – राजकिशोर मालवीय (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 1 – सायनी देवीदास जनबंधू (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 2 – रेखा विजय पटेल (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 3 – विनोद मधुकरराव वानखडे (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 4 – अनिता सुनिल पाखरे (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 5 – प्रदीप सज्जुलाल पटोरकर (शिवसेना उबाठा)
प्रभाग क्र. 6 – मिना उमराव मोहोड (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 7 – जमुनाबाई राधेश्याम चौबे (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 8 – आशा बी अगबर खान (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 9 – मो. शोएब मो. इकबाल (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 10 – तसलीम बानो शेख शरिफ मणियार (शिवसेना उबाठा)
प्रभाग क्र. 11 – समरीन राज सय्यद आफाक (शिवसेना उबाठा)
प्रभाग क्र. 12 – शेख शारीख शेख हनिफ (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 13 – अर्शीशिरीन मोहम्मद रमीज (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 14 – पंकज विश्वासराव मोरे (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 15 – नईम उर्फ राजा खान शब्बीर खान (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 16 – अश्मिरा बानो शेख रफीक (कांग्रेस)
प्रभाग क्र. 17 – शहनाज परविन अब्दुल आसिफ (कांग्रेस)





