चिखलदरा में 6 नामांकन रिजेक्ट

प्रहार के भी दो उम्मीदवार हुए अपात्र

चिखलदरा/ दि. 18- 2 दिसंबर को होने जा रहे चिखलदरा पालिका के आम चुनाव हेतु सोमवार को दायर नामांकन पत्रों की आज जांच की गई. जिसमें समाचार लिखे जाने तक 6 नामांकन रद्द किए जाने की जानकारी मिल रही थी. प्रहार के 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दायर किए थे. उनमें से दो उम्मीदवार अपात्र ठहराए जाने की खबर है. यह भी समाचार है कि शिवसेना का 1 एवं 3 निर्दलीय उम्मीदवारों के पर्चे रद्द घोषित किए गये हैं.
नगराध्यक्ष उम्मीदवार पात्र
हमारे संवाददाता मनोज शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार नगराध्यक्ष पद हेतु दायर चारों नामांकन वैध ठहराए गये हैं. बीजेपी के राजेंद्र सिंह सोमवंशी, कांग्रेस के शेख अब्दुल शेख हैदर, प्रहार की सविता गावंडे एवं निर्दलीय प्रमोद रामकिसन पाल का उम्मीदवार के रूप में समावेश है.

Back to top button