धामणगांव में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
नगराध्यक्ष पद हेतु कुल 3 नामांकन हुए है दाखिल

* भाजपा प्रत्याशी अर्चना रोठे के हैं 2 नामांकन
* कांग्रेस ने वर्षा देशमुख को उतारा है मैदान में
* दोनों प्रत्याशियों के बीच होगा आमने-सामने का मुकाबला
अमरावती/दि.18 – जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव हेतु नगराध्यक्ष एवं नगरसेवक पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया अब खत्म हो गई है. जिसके चलते अब सभी का ध्यान नामांकनों की पडताल एवं नामांकन वापसी की ओर लगा हुआ है, ताकि नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनावी भिडंत की स्थिति स्पष्ट हो सके. क्योंकि सभी निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक पद के लिए प्रत्याशियों की जबरदस्त संख्या है. परंतु इस समय पूरे जिले में धामणगांव रेलवे नगर परिषद ही एकमात्र ऐसी नगर पालिका है, जहां पर चुनावी भिडंत की स्थिति अभी से ही पूरी तरह स्पष्ट है, जहां पर भाजपा प्रत्याशी अर्चना रोठे-अडसड व कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा वसंत देशमुख ऐसे 2 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में है. जिनके बीच आमने-सामने का सीधा मुकाबला होनेवाला है.
बता दें कि, जहां जिले के अन्य निकायों में नगराध्यक्ष पद के लिए डेढ से दो दर्जन इच्छुकों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किए गए है, परंतु धामणगांव रेलवे नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद हेतु केवल 3 नामांकन ही प्राप्त हुए. जिसमें से 2 नामांकन तो भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली अर्चना रोठे-अडसड के ही है. जिन्होंने अपने नामांकन के 2 सेट प्रस्तुत किए थे. वहीं तीसरा नामांकन नगराध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी रहनेवाली वर्षा वसंत देशमुख की ओर से प्रस्तुत किया गया था. जाहीर है कि, नामांकन वापसी का समय समाप्त होने से पहले अर्चना रोठे-अडसड को उनके द्वारा पेश किए गए 2 नामांकनों में से एक नामांकन को वापिस लेना पडेगा. जिसके बाद धामणगांव रेलवे नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद हेतु केवल 2 नामांकन ही शेष बचेंगे, जो भाजपा प्रत्याशी अर्चना रोठे-अडसड व कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा देशमुख के है. जिसके चलते धामणगांव रेलवे के नगराध्यक्ष पद हेतु इन दोनों दावेदारों के बीच आमने-सामने का मुकाबला होने के साथ ही सीधी भिडंत भी होगी. जिसकी ओर धामणगांव रेलवे शहर सहित पूरे जिले की निगाहें लगी हुई है.





