चांदुर बाजार में बहुकोणीय मुकाबला तय
सभी दलीय उम्मीदवारों के नगराध्यक्ष नामांकन वैध

* कांता अहीर, नांगलिया , चौधरी, फातिमा बानो, फरहाना तबस्सुम में टक्कर
चांदुर बाजार/ दि. 18 – 2 दिसंबर के नगर परिषद नगराध्यक्ष चुनाव हेतु दायर नामांकन की जांच आज तहसीलदार सोनल सूर्यवंशी, मुख्याधिकारी गीता ठाकरे, मनोज सोनारकर और चुनाव अधिकारियों द्बारा की गई. सभी प्रमुख उम्मीदवारों बीजेपी कांता अहीर, प्रहार की मनीषा नांगलिया, शिवसेना उबाठा की सरोज चौधरी, राष्ट्रवादी अजीत पवार की फातिमा बानो, कांग्रेस की फरहाना तबस्सुम और निर्दलीय निगार अंजुुम आबिद हुसैन के नामांकन वैध पाए जाने से यहां बहुकोणीय टक्कर तय हो गई है. हमारे प्रतिनिधि साजिद इकबाल ने खबर दी है कि पूजा नीलेश तिरमारे, जयश्री दामले, मनीष नांगलिया के नामांकन के साथ बी फार्म नहीं थे. यह तीनों नामांकन अवैध करार दिए गये.
खबर के अनुसार फातिमा बानो सलीम सरकार का दूसरा पर्चा भी वैध पाया गया. ऐसे ही निर्दलीय प्रत्याशी का भी पर्चा वैध करार दिया गया. जिससे 10 नामांकन में से 7 पर्चे वैध करार दिए गये हैं. सदस्य पदों के नामांकन जांच का काम वार्ड निहाय चल रहा था. उन नामांकनों की जांच का कार्य देर शाम तक चल सकता है. ,
दर्यापुर में नगराध्यक्ष के सभी 7 नामांकन वैध
दर्यापुर से प्रतिनिधि विलास महाजन ने खबर दी है कि नगराध्यक्ष पद हेतु दायर सभी 7 प्रमुख उम्मीदवारों बीजेपी की नलिनी प्रकाश भारसाकले, कांग्रेस की मंदाकिनी सुधाकर भारसाकले, शिवसेना शिंदे के प्रदीप मलिए, एमआयएम की मरछिया अदनान फिदा मो. इकबाल, शिवसेना उबाठा की भावना संकेत भूतडा, राष्ट्रवादी शरद पवार के एजाज अहमद अब्दुल कुरेशी और निर्दलीय रूपाली ढोले के नामांकन वैध पाए गये हैं. चुनाव अधिकारी, एसडीओ दादा साहेब दराडे, मुख्याधिकारी विकास खंडारे, तहसीलदार डॉ. रवीन्द्र कानडजे और सहयोगी अधिकारी समाचार लिखे जाने तक सदस्य पद हेतु दायर नामांकनों की जांच में जुटे थे. वहां 139 नामांकन दायर किए गये हैं. उनकी कागजात की जांच चल रही है. इसमें विलंब लग सकता है. उल्लेखनीय है कि दर्यापुर में 25 सीटों के लिए 139 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.





