शिंदे सेना के टिकट के इंकार बाद ड्रामा

महिला जिला प्रमुख के पति ने पकडे कान

* आरमोरी की घटना
गडचिरोली/ दि. 18 – चुनाव में नाना प्रकार के स्टंट देखने मिलते हैं. प्रत्यक्ष चुनाव से पहले ही सहानुभूति पाने के लिए एक महिला नेत्री के यजमान द्बारा इस तरह का स्टंट किए जाने की घटना आरमोरी पालिका में उजागर हुई है% शिंदे सेना की जिला प्रमुख अर्चना संतोष गोंदोले इच्छुक थी. पार्टी ने उन्हें नगराध्यक्ष पद का प्रत्याशी नहीं बनाया. जिससे खिन्न होकर वे गायब हो जाने की अफवाह उनके यजमान संतोष गोंदोले ने उडा दी. प्रत्यक्ष में अर्चना 12 घंटों बाद अपने घर में ही सही सलामत रहने की जानकारी मिली.
सूत्रों ने बताया कि अर्चना गोंदोले को नगराध्यक्ष बनना था. उन्होंने शिंदे सेना के पास टिकट हेतु आवेदन किया था. पार्टी ने वेणु ढवगाए को उम्मीदवारी दी. जिससे अर्चना ने नाराज होकर पालिका से तमतमाते हुए बाहर निकली. उनके यजमान ने आज वॉट्सग्रुप पर मैसेज चला दिया कि उनकी पत्नी को मानसिक आघात पहुंचा हैं. वह 12 घंटेे से गायब है. उन्हें कुछ हुआ तो पदाधिकारी जिम्मेदार रहेंगे. यह संदेश पडते ही खलबली मची. संतोष गोंदोले ने थाने में शिकायत कर दी. पुलिस को पता चला कि अर्चना आरमोरी में अपने पिता के यहां सही सलामत हैं. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. इस बीच शिवसेना के अंतर्गत झगडे सतह पर आ गये.

Back to top button