समृद्धी महामार्ग पर एम्बुलेंस पलटी, डॉक्टर की मौत
चार घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

वाशिम/दि.19 -चालक ने तेज गति से व लापरवाही से वाहन चलाने से मंगरूलपीर तहसील के समृद्धी महामार्ग पर 17 नवंबर को सुबह एम्बुलेंस पलटी हो गई. इस दौरान अचानक कूद जाने से डॉक्टर की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में पुलिस कर्मचारी गजानन नारायण मेंढे ने दी जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को सुबह 7.38 बजे समृद्धी महामार्ग पर एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 19 जेड 5322 के चालक का नियंत्रण छुटने से वाहन पलटी हो गया. इसी दौरान वाहन में सवार डॉक्टर ने बाहर कूदने का प्रयास करने में उनकी दबकर मौत हो गई. तथा एम्बुलेंस का भारी नुकसान हुआ. दौरान कारंजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस की दुर्घटना में घायल डॉ. अजय नामदेव निकोसे (33, खरबी रोड, नागपुर) को उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. तथा एम्बुलेंस में ले जा रहे मरीज और उनके परिजन मामूली रूप से घायल हुए. उनका इलाज चल रहा है. इस भीषण हादसे के कारण महामार्ग पर तेज गति से दौडने वाले वाहनों पर कडे नियंत्रण की जरूरत है, यह मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.





