टीईटी परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार रडार पर!
‘फोटो व्यू’ से पहचाने जाएंगे ‘डमी कैंडिडेट’

* राज्य परीक्षा परिषद की टेक्नोलॉजी आधारित सख्त तैयारी
* 23 नवंबर को राज्यभर में होनेवाली है टीईटी परीक्षा
अमरावती /दि.19 – आगामी 23 नवंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में फर्जी या डमी उम्मीदवारों पर नियंत्रण रखने के लिए महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पूरी तरह सज्ज हो गई है. इसके लिए फोटो व्यू और कनेक्ट व्यू जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है. परिषद ने स्पष्ट किया है कि इस बार फर्जी परीक्षार्थियों पर विशेष नज़र रखी जाएगी.
बता दें कि, आगामी 23 नवंबर को होने जा रही इस परीक्षा में राज्यभर से 4 लाख 75 हजार 668 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. इनमें से करीब डेढ़ से दो लाख उम्मीदवार पहले से कार्यरत शिक्षक हैं. पिछले वर्ष 2024 की तरह इस वर्ष भी सभी परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस रिकग्निशन, लाइव सीसीटीवी विद एआई, फ्रिस्किंग जैसी सुविधाएँ लागू की जाएँगी. इसके साथ ही इस बार कुछ नई तकनीकी व्यवस्थाएँ भी जोड़ी जा रही हैं.
* फोटो व्यू : फर्जी पहचान तुरंत पकड़ में
‘फोटो व्यू’ प्रणाली के अंतर्गत पिछले वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी ढएढ एवं ढ-खढ परीक्षाओं के उम्मीदवारों के फोटो व नाम वर्तमान उम्मीदवारों से मिलान किए जाएँगे. एक उम्मीदवार के दो अलग-अलग फोटो, या एक ही फोटो पर दो अलग-अलग नाम जैसी गड़बड़ियाँ तुरंत पकड़ में आ जाएँगी. यदि किसी उम्मीदवार ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कई आवेदन किए हों, तो ऐसे मामलों की सूची भी परीक्षा पूर्व उपलब्ध होगी. इससे परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान फर्जी या डमी उम्मीदवार की पहचान तुरंत होगी.
* कनेक्ट व्यू : हर केंद्र सीधे निगरानी से जुड़ा
इस प्रणाली के तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र संचालक, सनियंत्रण कक्ष और परीक्षा परिषद के बीच हॉटलाइन फोन उपलब्ध रहेंगे. केंद्र कोड डायल करते ही तुरंत संपर्क स्थापित हो सकेगा. इन फोन के माध्यम से सभी केंद्रों को सामूहिक निर्देश भी दिए जा सकेंगे. किए गए सभी कॉल और निर्देशों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा. इन सभी व्यवस्थाओं से स्पष्ट है कि इस बार परीक्षा और अधिक कड़ी व पारदर्शी रहने वाली है.
* निर्वाचन प्रशिक्षण रद्द करने का आग्रह
शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में लगभग 25 हजार शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 22 और 23 नवंबर को नियुक्त रहेंगे. वहीं 2 दिसंबर 2025 को नगर परिषद व नगर पंचायतों के सार्वत्रिक चुनाव घोषित किए जा चुके हैं. चूँकि टीईटी परीक्षा में करीब 2 लाख शिक्षक उम्मीदवार और बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे, इसलिए 22 और 23 नवंबर को किसी भी जिले में शिक्षकों व संबंधित कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण देना उपयुक्त नहीं होगा. राज्य परीक्षा परिषद ने सुझाव दिया है कि इन सभी कर्मचारियों के लिए 24 या 25 नवंबर को अतिरिक्त चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया जाए.
* जिले के 36 केंद्रों पर 9772 ‘गुरुजी’ देंगे परीक्षा
जिले में महा-टीईटी की परीक्षा हेतु कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां पर 9 हजार 772 परीक्षार्थियों द्वारा उपस्थित रहकर इस परीक्षा में हिस्सा लिया जाएगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिहाज से आवश्यक नियोजन किया है.
* परीक्षा केंद्रों पर इन साहित्य को लाने की रहेगी मनाई
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्ल्यू-टूथ डिवाईस, इअर बर्डस्, कैमरा, कैक्युलेटर, डिजिटल पेन, चिठ्ठी, नोटस्, ड्रॉफ्टस् पेपर, पैकेट, पर्स, मेटल वस्तू, मोटे कपडे व बाह्य पुस्तक जैसे साहित्य लाने की मनाई रहेगी.





