शराब के लिए पैसे न देने पर महिला को उतारा मौत के घाट
यवतमाल जिले के बाभूलगांव थाना क्षेत्र की घटना

यवतमाल/दि.19 – बाभूलगांव थाना क्षेत्र में एक वृध्द महिला को शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंगलवार 18 नवंबर को दोपहर में घटित हुई. घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को संदेह न होने के लिए आरोपी युवक घटनास्थल के आस-पास ही घुमता रहा. लेकिन यवतमाल पुलिस ने दो घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी पूर्वज रमेश पारधी (29) को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला का नाम महानंदा प्रकाश चहांदेकर है.
जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को आरती चेतन गोंदले नामक महिला ने बाभुलगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसकी मां महानंदा चहांदेकर की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की यह हत्या पूर्व रमेश पारधी ने की है और वह घटना के बाद घर के आसपास ही छिपा हुआ है. अपराध शाखा और बाभूलगांव पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जाल बिछाकर आरोपी युवक को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तब उसने घटना की कबुली दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब के लिए पैसे मांगने के लिए महानंदा चहांदेकर के घर गया था. लेकिन महिला द्बारा पैसे देने से इनकार करने पर उनके बीच विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते आरोपी युवक ने महिला के सीर और कमर पर तीक्ष्ण हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. यह कार्रवाई एपीआई रोहित वेंबरे, गजानन राजमल्लू व बाभूलगांव थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने की.





