विभिन्न जुआ अड्डों पर मारे छापे में 30 जुआरी धरे गए

अमरावती/दि.19 – शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ अड्डों पर क्राईम ब्रांच व संबंधित थाना क्षेत्र के जवानों ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर 30 से अधिक जुआरियों को कब्जे में ले लिया. इस कार्रवाई से जुआ अड्डा चलानेवाली अवैध व्यवसायियो में हडकंप मच गया है.
सोमवार को सुबह से लेकर रात तक पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के सभी जुआ अड्डो पर छापामार कार्रवाई की गई. इस समय राजापेठ, नागपुरी गेट, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में जुआ अड्डा पर छापा मारकर करीबन 30 से अधिक जुआरियों को रंगेहाथ पकडा गया. सभी कार्रवाई में पुलिस ने 50 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद किया. संबंधित पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button