सहायक व्यवस्थापक ने की कैनरा बैंक से 1.58 करोड रुपए की चोरी

सीतासावंगी की घटना, आरोपी गिरफ्तार

भंडारा/दि.19 – भंडारा जिले के तुमसर तहसील में सीतासावंगी गांव के कैनरा बैंक के चिखला शाखा में हुई 1 करोड 58 लाख रुपए की चोरी का प्रकरण पुलिस ने 12 घंटे में उजागर कर लिया है. पुलिस द्बारा की गई तकनीकी जांच में बैंक के सहायक व्यवस्थापक द्बारा ही चोरी किए जाने की बात उजागर हुई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सहायक व्यवस्थापक का नाम मयुर छबीलाल नेपाले (32) है.
जानकारी के मुताबिक बैंक के सहायक व्यवस्थापक मयूर छबीलाल नेपाले को नागपुर स्थित उसकी पत्नी के घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी प्रशिक्षण के बहाने नागपुर भाग गया था, ऐसा पुलिस ने बताया.

* पुलिस ने पैसे किए जब्त
आरोपी मयूर नेपाले ने चोरी करने के साबूत न मिलने के लिए पहले सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया. पश्चात सभी कैमरे भी निकाल लिए. यह सब होने के बाद उसने स्ट्रॉग रूम में चोरी की. उसके पास से चोरी किए पैसे, एक चारपहिया वाहन, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर जब्त किया गया है. सोमवार की रात बैंक के स्ट्राँग रूम में घुसकर 1 करोड 58 लाख 47 हजार 944 रुपए किसी ने चुराए रहने की बात उजागर हुई थी. इस कारण शाखा व्यवस्थापक गणेश सातपुते (33) ने गोबरवाही थाने में शिकायत दर्ज की थी.

Back to top button