बडनेरा रेल्वे चाइल्ड हेल्प लाइन ने निकाली जनजागृति रैली

बालकों को शालेक सामग्री कीट का वितरण

अमरावती/दि.19 -जिला महिला व बाल विकास विभाग अमरावती, जिला बाल सुरक्षा कक्ष अंतर्गत बडनेरा रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की ओर से 18 नवंबर को जनजागृति रैली निकाली गई. बाल अधिकार सप्ताह के पांचवे दिन बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर शालेय सामग्री कीट वितरण कार्यक्रम लिया गया. इस अवसर पर बडनेरा रेलवे स्टेशन के स्वच्छता कर्मचारी, कैन्टीन कर्मचारियों के बच्चे उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि स्टेशन प्रबंधक एम.एम.चंदनखेडे, उप स्टेशन प्रबंधक राहुल, आर.एच.मेटकर, बाल सुरक्षा अधिकारी नम्रता कडू, आकाश बरवट, एस.के.बुंदिले, आरिफ शेख, अझहर भाई के हाथों बालकों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम दौरान जिला बाल सुरक्षा कक्ष की ओर से बालविवाह मुक्त महाराष्ट्र, संकल्प अभियान की जानकारी दी गई. पश्चात जनजागृति रैली निकाली गई. इस समय मध्य रेल्वे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की सुपरवायजर मयूरी पानझडे, प्रियंका मांजरे, रमेश मोंढे, कुणाल भगत उपस्थित थे.

Back to top button