‘आप’ की भाकपा, माकपा, प्रहार, स्वा. शे. संगठन और जनता दल (से.) के साथ गठबंधन
प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी साझा

* जिले में केवल चांदूर रेलवे से ‘आप’ की एकमात्र नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार
चांदूर रेलवे/दि.19 – अमरावती जिले में नगर परिषद चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद कई दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार तो घोषित किए, केवल चांदूर रेलवे नगर परिषद में आम आदमी पार्टी ने नगराध्यक्ष पद का उम्मीदवार औपचारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरकर विकास का स्पष्ट विकल्प जनता के सामने रखा है. इस चुनाव में ‘आप’ ने भाकपा, माकपा, प्रहार जनशक्ति पार्टी, स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले विचार मंच, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और जनता दल (से.) के साथ गठबंधन किया है, यह जानकारी मंगलवार 17 नवंबर की शाम आयोजित पत्रकार परिषद में सभी दलों व संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दी.
यह पूरा गठबंधन मिलकर एक जनशक्ति के रूप में सामने आया है. दिल्ली और पंजाब में शासन के अनुभव से विकसित पारदर्शिता आधारित, जनकेंद्रित मॉडल को चांदूर रेलवे में लागू करने का संकल्प आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में रखा है. आम आदमी पार्टी के परिवर्तन के संकल्प को सामाजिक-राजनीतिक संगठनों का मजबूत साथ मिला है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, स्व. डॉ. पांडुरंग ढोले विचार मंच, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, प्रहार जनशक्ति पार्टी और जनता दल (से.) ने ‘आप’ को आधिकारिक समर्थन दिया है. यह समर्थन दर्शाता है कि चांदूर रेलवे में असंतोष और बदलाव की अपेक्षाएँ एक ही मंच पर एकजुट हो रही हैं.पत्रकार परिषद में आप नेता नितीन गवली, भाकपा नेता सतीश चौधरी और नगराध्यक्ष पद की आप उम्मीदवार नम्रता गवली ने कहा कि, चांदूर रेलवे के नागरिकों की प्रमुख समस्याओं को केंद्र में रखते हुए हम चुनाव का सामना करेंगे. ये मुद्दे केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहारिक और क्रियान्वयन योग्य नीति-निर्देशों के साथ पेश किए जा रहे हैं. चुनावी मुद्दों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान और गार्डन, शहर विकास की दुरावस्था आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.आम आदमी पार्टी ने 14 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैंख इसमें नगराध्यक्ष पद हेतु नम्रता नितीन गवली (आप) और सदस्य पद हेतु ‘आप’ उम्मीदवार संगीता नरेश झंझाड, पायल गणेश पांडव, किरण विनोद लहाने, प्रशांत ज्ञानेश्वर गावंडे, ललिता श्रीधर थोरात, महेमूद हुसैन मोहम्मद हुसैन, नितीन विष्णुआप्पा गवली, ममता निलेश होले, सुर्यकांत ज्ञानेश्वर गुडधे, शमा परवीन बादर खान, आशा प्रवीण मर्सकोले, सागर श्रीकृष्ण पटले, सविता अशोकराव मसतकर, चेतन मारोतराव भोले तथा भाकपा के उम्मीदवार सुमेद बाबाराव सरदार, अर्चना गणेश होले का भी समावेश किया गया है. ‘आप’ उम्मीदवार झाडू निशान पर तथा भाकपा उम्मीदवार विळा-ओंबी निशान पर चुनाव लड़ेंगे. 14 ‘आप’ उम्मीदवारों में से 8 महिलाएँ होना एक विशेष उपलब्धि बताई गई. जो प्रभाग में पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं हैं, वहाँ कुछ अपक्ष उम्मीदवारों को समर्थन देने पर भी चर्चा जारी है. इस पत्रकार परिषद में आप के नितीन गवली, मेहमूद हुसैन, भाकपा के सतीश चौधरी, विनोद जोशी, प्रा. प्रसेनजीत तेलंग, भूषण नाचवणकर, सागर दुर्योधन, माकपा के रामदास कारमोरे, स्व. डॉ. पांडूरंग ढोले विचार मंच के डॉ. क्रांतीसागर ढोले, संजय डगवार, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रशांत शिरभाते, प्रहार जनशक्ति पार्टी के सौरभ इंगले, आप नगराध्यक्षपद की उम्मीदवार नम्रता गवली, आप के मंगेश डाफ, सागर गावंडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
गरीब और सामान्य परिवारों को प्राथमिकता
स्थानीय सत्ता पक्ष जहाँ धनबल वाले उम्मीदवारों की तलाश में है, वहीं आम आदमी पार्टी, भाकपा ने सभी उम्मीदवार गरीब, श्रमिक, मध्यमवर्गीय और सर्वसामान्य परिवारों से लिए हैं. उम्मीदवार चयन में जाति-धर्म या धन को कोई महत्व न देकर सेवाभाव, ईमानदारी और भ्रष्टाचार-विरोधी कटिबद्धता को प्राथमिकता दी गई है. इस चुनाव में चांदूर रेलवे के सामने धनशक्ति बनाम जनशक्ति की सीधी लड़ाई खड़ी हो गई है, ऐसा दावा आप नेता नितीन गवली ने किया.





