ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना निविदा प्रक्रिया
प्री- बिड में 3 कंपनियों का प्रेजेंटेशन, 13.20 करोड रूपये की है निविदा

अमरावती/दि.20 – शहर की सफाई निविदा प्रक्रिया का विवाद जहाँ उच्च न्यायालय पहुच गया है. वही सुकली कंपोस्ट डीपो में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस निविदा प्रक्रिया के तहत, प्री-बिड में ेंतीन कंपनियों ने मनपा अधिकारीयों के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया इस निविदा की कीमत 13.20 करोड रूपये है.
उल्लेखनीय है. कि मंगलवार को तिन कंपनियों, आर.डी. दाते पुणे, गंगा ट्रेडिंग कंपनी अमरावती और कोर प्रोजेक्ट अमरावती के प्रतिनिधियों ने मनपा में सुकली प्रबंधन परियोजना के लिए प्री-बिड प्रस्तुतीकरण दिया इस निविदा की अंतिम तिथी 27 नवंबर है. और निविदा 28 नवंबर को खोली जाएगी. इस अवसर पर संबंधित कंपनियों के पदाधिकारीयों सहित मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंन्द्र वानखडे, मुख्य लेखाकार दत्तात्रय फिस्के, ऑडिटर श्यामकांत देव, विधी अधिकारी क्षिकांत चव्हान, शहर अभियंता रविंद्र पवार, स्वच्छता अधिकारी डॉ. अजय जाधव, उपअभियंता राजेश आगरकर सहीत अन्य अधिकरी भी उपस्थित थे.





