झगडे के दौरान दिल का दौरा पडने से युवक की मौत

अमरावती /दि.20 – ठेला लगाने को लेकर पडोसी के साथ चल रहा झगडा इस बार इतना बढा कि, तनाव के चलते युवक को दिल का दौरा पड गया. जिससे उसकी मौत हो गई. राजापेठ थाना क्षेत्र में 18 नवंबर की रात धन्वंतरी गल्ली नंबर 1 में यह घटना हुई. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक का नामक विवेक महाजन (32) है. नामजद आरोपी का नाम श्याम रामचंद्र डहाके (60) है.
जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी पडोसी है. दोनों के घरों के बीच की खुली जगह में आरोपी का गोदाम है. वहीं मृतक अपनी पत्नी के साथ घर के सामने ठेला लगाता था और रात में ठेला उसी खुली जगह में रखता था. इसी बात को लेकर आरोपी अक्सर विवेक उसके माता-पिता और पत्नी से गालीगलौज कर विवाद करता था. घटना की रात भी ठेले को लेकर आरोपी ने फिर झगडा शुरु किया और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. इसी झगडे के दौरा विवेक महाजन को अचानक ही दिल का दौरा पडा और उसने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड दिया. जिसके चलते मृतक की पत्नी द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर ही है.

Back to top button