जिले के चार थाना क्षेत्रों से गुजरा था कंटेनर, एक जगह रोकने के बावजूद बिना पडताल छोडा गया
77.35 लाख के गुटखा प्रकरण में सामने आई सनसनीखेज जानकारी

* चालक के बयान से खुली पोल, पुलिस में मचा हडकंप
* एसपी विशाल आनंद ने अपराध शाखा को सौंपी जांच
अमरावती /दि.20 – शिरखेड पुलिस द्वारा 10 नवंबर को पकडे गए 77.35 लाख रुपए के गुटखे से भरे कंटेनर मामले में गिरफ्तार चालक के बयान ने ग्रामीण पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है. आरोपी चालक ने खुलासा किया कि, कंटेनर अमरावती ग्रामीण क्षेत्र के चार थाना क्षेत्रों वरुड, मोर्शी, बेनोडा और शेंदूरजना घाट से होकर गुजरा और एक स्थान पर पुलिस द्वारा रोकने के बाद भी एक फोन कॉल पर उसे छोड दिया. जानकारी के मुताबिक चालक ने अपने बयान में अमरावती के पुलिस अधिकारी का नाम भी लिया है. जिसके चलते विभाग में और भी हलचल बढ गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने जांच ग्रामीण अपराध शाखा के प्रमुख पीआई किरण वानखडे को सौंप दी है और 7 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है.
* जांच में यह बातें होंगी शामिल
कंटेनर का पूरा रूट मैप, किन-किन थानों की सीमा से होकर वह गुजरा, किस स्थान पर उसे रोका गया, संबंधित पुलिस कर्मियों की भूमिका, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच, कंटेनर को छोडने के संभावित कारण, इस जांच के बाद पूरे प्रकरण की परतें खुलने की उम्मीद है.
* आदेश के अनुसार गहन जांच की जाएगी
पुलिस अधीक्षक ने मौखिक रुप से जांच के आदेश दिए है. लिखित आदेश प्राप्त होते ही नियमों के अनुसार गहन जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
– किरण वानखडे
प्रमुख, ग्रामीण अपराध शाखा.





