ग्राहकों के विश्वास के कारण ‘शिवाजी ऑफसेट’ का वटवृक्ष बना

संचालक सुनील बुधवानी का विश्वास

अमरावती/दि.20 -चुनाव प्रचार सामग्री निर्मिती में अग्रणीय ‘शिवाजी ऑफसेट’ काफी कम समय में ग्राहकों की पसंद बनने वाला एक मुख्य प्रतिष्ठान है. अमरावती के व्यवसायी स्व. रामचंद्र बुधलानी ने 50 साल पहले एक छोटी सी जगह पर लगाए प्रचार सामग्री का पौधा आज वटवृक्ष बना है. आज यह वटवृक्ष ‘शिवाजी ऑफसेट’ के नाम से प्रचार सामग्री का शहर में एकमात्र प्रतिष्ठान के रूप में पहचाना जाता है. महाराष्ट्र सहित छत्तीसगड और अन्य राज्यों में 50 प्रतिशत लगभग प्रचार सामग्री में शिवाजी ऑफसेट की व्याप्ती पहुंची है. इसका संपूर्ण श्रेय ग्राहकों को जाता है. अमरावती की लीडरशीप बहुत अच्छी होकर इसका चुनाव दौरान सहयोग मिल रहा है, यह बात बडे ही गर्व से शिवाजी ऑफसेट के संचालक सुनील बुधवानी बताते है. शिवाजी ऑफसेट द्वारा निर्माण किए जाने वाले चुनाव सामग्री में सभी राष्ट्रीय दलों की रंगबिरंगी टोपी, दुपट्टे, बैनर, हुडीज, जैकेट, झंडा, बैज, तोरण, स्टिकर, हैन्ड बेल्ट, फोम व अन्य प्रचार सामग्री का समावेश है. पक्ष, अपक्ष उम्मीदवारों को प्रचार के लिए लगने वाली सामग्री मिलने का एकमात्र विश्वसनीय प्रतिष्ठान आज शिवाजी ऑफसेट नाम से एफ-35, सिटीलैंड कॉम्प्लेक्स, नांदगांव पेठ अमरावती में विस्तारित जगह पर ग्राहकों के आदर, सम्मान के साथ ग्राहकों की सेवा में तत्पर है.

Back to top button