तनावमुक्त संतुलित जीवन के लिए क्रेडाई की प्रेरणादायी पहल
सदस्यों के लिए ‘एक्सक्लूजिव हॅप्पीनेस व बेलबीेंग कार्यक्रम’

* क्रडाई के इस अनोखे उपक्रम कों उत्स्फुर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.20 – अमरावती शहर में रियल इस्टेट क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक व प्रेरणादायी शुरूआत करते हुए क्रेडाई अमरावती ने अपने सदस्यो के लिए ‘एक्सक्लूजिव हॅप्पीनेस व बेलबीेंग कार्यक्रम’ का आयोजन किया हैं. यह कार्यक्रम 19 नवंबर बुधवार से प्रारंभ हो गया हैे. 19 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य तनाव से मुक्ति, मानसिक शांती, सकारात्मक दृष्टिकोण और निर्णय क्षमता मेें वृद्धि करना हैं.
के्रडाई के अध्यक्ष राजन पाटिल, सचिव श्रीकांत धर्माले और कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र किेंगरानी की पहल पर पहलीबार ही यह महत्वकांक्षी उपक्रम चलाय जहां रहा हैं. रियल इस्टेट व्यवसाय में लगातार भागदौड, ग्राहकोें की अपेक्षा, बाजार की चढ-उतर और दैनंदिन दबाब ऐसे वातरवरण मेें सदस्यों के व्यक्तिगत और स्वास्थ्य का मजबूत होना आवश्यक हैं. जिसके लिए यह आयोजन किया गया हैं. प्रसिद्ध ‘एक्सक्लूजिव हॅप्पीनेस कोर्स’ पर आधारित इस कार्यक्रम मेें तनाव व्यवस्थापन, भावनात्मक संतुलन, श्वसन व ध्यानतंत्र, लीडरशीप क्षमता बढाना, व्यक्ति शक्ति विकास, मानवी संबंध सुधारना, निर्णय क्षमता में वृद्धि, नींद की गुणवत्ता सुधारने में सहायता आदि विषयों पर आयोजित सत्र मेें मार्गदर्शन किया जा रहा हैं.
के्रडाई द्वारा आयोजित इस उपक्रम के माध्यम से सहभागी सदस्यों मेें नई उर्जा, शांति और काम की ओर नई दृष्टि से देखने का लाभ मिल रहा है. और यह उपक्रम अमरावती के रियल इस्टेट क्षेत्र के लिए एक सकरात्मक दिशा देने वाला उपक्रम साबित हो रहा हैं. तथा भविष्य मेें अन्य शहरों के व्यवसायियों के लिए भी इस तरह के प्ररेक सत्र आयोजित करने की संभावना व्यक्त कि जा रही हैं. 19ं से 23 नवंबर तक चलने वाले इस ‘हॅप्पीनेस’ कार्यक्रम को सदस्यों द्वारा उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा हैें.
दि ऑर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विर्शेष ‘हॅप्पीनेस कार्यक्रम’
शहर में 19 से 23 नवंबर के दौरान प्रात: 6.30 से 9.30 बजे तक ‘दि ऑर्ट ऑफ लिविंग’ की ओर से ‘एक्सक्लूजिव हॅप्पीनेस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. अंतरराष्ट्रीय लाइफ कोर्स और ऑर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी के वरिष्ठ चिराग पाटिल के मार्गदर्शन मेें सुदर्शन क्रिया और ध्यान सत्र द्वारा तनाव, गुस्सा, भय, चिंता और नकारात्मक भावनाओं से मुक्त होने का अवसर मिलेगा. इस कार्यक्रम के कारण उर्जा, उत्साह, संतुलन और मानसिक स्पष्टता बढाने में सहायता मिलेंगी. इस उपक्रम में सहभाग लेने के लिए एचटीटीपीएस:// एओएलटी.इन/926701 इस लिंक पर पंजीयन करवाएं.
मर्यादित सीटेें-केवल सदस्योे के लिए
इस उपक्रम के लिए मर्यादित सीटे रखी गई हैंं. तथा पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होतेे ही सदस्योें ने उत्साह से सहभाग दर्शाया. रोजाना प्रात: 6.30 से 9.30 बजे तक राजापेठ स्थित होटल ग्रेस इन मेे सत्र लिए जा रहे हैं. सुबह के शांत वातवरण मेें ध्यान, श्वसन साधना और मार्गदर्शन में सत्र के कारण अनेक सदस्यों ने समाधान व्यक्त किया.





