कल मंत्री दत्तात्रय भरणे का दौरा

अमरावती/दि.20 – कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे शुक्रवार, 21 नवंबर को जिला दौरे पर है. दोपहर 1.15 बजे अमरावती विमानतल पर उनका आगमन होगर. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे शिराला में आयोजित कृषि सम्मेलन, कृषि पुरस्कार वितरण समारोह में वे उपस्थित रहेंगे. इसके पश्चात शाम 4.30 बजे अमरावती विमानतल से बारामती की ओर रवाना होंगे.





