भगवान बिरसा मुंडा जयंती निमित्त कोटमी भव्य रक्तदान शिविर

प्रहार जनशक्ति का आयोजन

चिखलदरा/दि.20  – तहसील के कोटमी गांव में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती निमित्त उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया. जयंती उपलक्ष्य में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन प्रहार जनशक्ति चिखलदरा की ओर से किया गया. क्रांतिकारी नेता रहने वाले भगवान बिरसा मुंडा के कार्यों का आदर्श रखते हुए समाज हित के लिए आयोजित शिविर में ग्रामवासी व युवाओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का परिचय दिया. इस अवसर पर रक्तदाताओं का सत्कार करते हुए आयोजकों ने नियमित रक्तदान का महत्व स्पष्ट किया तथा भविष्य में ऐसे उपक्रमों को बढावा देने का आवाहन किया. भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श से प्रेरित होकर कोटमी गांव में आयोजित यह रक्तदान शिविर समाज जागृति का उत्तम उदाहरण साबित हुआ. इस अवसर पर चिखलदरा तालुका अध्यक्ष नरेंद्र टाले, सरपंच संजु साकोम, गणेश बेठेकर, सहदेव येवले, संदिप पंडोले, नंदकिशोर बेठेकर, शुभम मरसकोल्हे सहित गांव के नागरिकों की उपस्थिति रही.

Back to top button