लोगों से मिला मौका और उर्जा से ही विकास कार्यों को गति
विधायक सुलभा खोडके का कथन

* स्वयंप्रभा कॉलनी व हॉलीवूड कॉलनी में भूमिपूजन
अमरावती/दि.20 – हमारा लक्ष्य आम नागरिकों को अपेक्षित रहने वाले विकास कार्यक्रम चलाना है. जिसे आपसी तालमेल, पारदर्शिता से पूर्ण करना है. हमारा लगातार जोर नई सडकें बनाने पर है, सडकों की मरम्मत आदि काम गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. शहरीकरण की वजह से अब प्रत्येक स्थान पर स्वास्थ्य सेवा-सुविधाएं, घनकचरा व्यवस्थापन, नियमित साफसफाई, पीने के पानी की सुविधा, पार्कों में सुविधाएं वगैरह देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लोगों से मिले काम करने के मौके और उससे मिली उर्जा की वजह से ही हम आज तक कई विकास के कामों को तेजी से आगे बढा पाए हैं. हम आने वाले समय में नागरिक शक्ति की ताकत से अलग-अलग विकास के काम पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे सकारात्मक विचारों की एक समृद्ध और मजबूत वैचारिक दिशा मिलती है जो नई जान डालती है, विधायक सुलभा खोडके ने की.
बुधवार, 19 नवंबर, को अमरावती विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-3, नवसारी में स्वयंप्रभा कॉलोनी में मनपा की खुली जगह की चेनलिंक फेंसिंग का निर्माण, साथ ही प्रभाग नंबर-1, शेंगाव-रहाटगांव के तहत हॉलीवुड कॉलोनी में नाले का निर्माण, इन विकास कामों का विधायक सुलभा खोडके ने भूमिपूजन किया. विकास कामों की फलक का अनावरण करके भूमिपूजन की औपचारिकता निभाई. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की ओर से विधायक सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. और विकास कार्यों को पूरा करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भविष्य में भी आपका समर्थन करते रहेंगे. इस अवसर पर स्वयंप्रभा कॉलोनी और हॉलीवुड कॉलोनी के नागरिक उपस्थित थे.





