शालार्थ आयडी घोटाले में दो शिक्षाधिकारी निलंबित

शालेय शिक्षा विभाग की बडी कार्रवाई

मुंबई/दि.20- शालार्थ आयडी घोटाला प्रकरण में बिड और लातुर दो जिलो के प्राथमिक विभाग के शिक्षाधिकारियों का निलंबन किया गया है. शालेय शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की हैं. बता दे कि प्रकरण की विशेष जांच दल द्बारा जांच शुरू है. जांच में हस्तक्षेप करने संबंधि ऑडियो क्लीप कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी. उसकी दखल लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षाधिकारी भगवान फुलारी और नागनाथ शिंदे को निलंबित किया है.
बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, विधायक संजय दटके और पूर्व एमएलसी नागो गाणार ने शिकायतों के निवेदन दिए थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार घोटाले की एसआईटी जांच शुरू की गई है. प्रकरण में अधिकारियों की जांच के आदेश दिए गए है. इसी आधार पर जांच उपरांत प्रधान सचिव रणजीत सिंह देओल ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए.
* तीन क्लर्क गिरफ्तार
इस बीच नागपुर से प्राप्त ताजा समाचार के अनुसार शालार्थ आयडी घोटाले में पुलिस ने बुधवार को विभागीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के प्रशासन अधिकारी रविंद्र ज्ञानेश्वर पाटिल की शिकायत पर साईबर थाने में अपराध दर्ज कर तीन कनिष्ठ लिपीक को बंदी बनाया हैं. उनमें चरणदास प्रायमरी शाला के जगदीश ढेंगे और जगन्नाथ पब्लिक स्कूल भांडेवाडी के यशवंत धकाते व अन्य का समावेश हैं. जांच में उक्त तीनों लिपीक द्बारा संबंधित शाला के मुख्याध्यापक, तत्कालीन शिक्षाधिकारी एवं तत्कालीन शिक्षा उपसंचालक से षडयंत्र कर जाली शालार्थ आयडी तैयार कर नौकरी प्राप्त करने की शिकायत हैं. उपरांत वेतन लेकर उन्होंने शासन से लाखों का फ्रॉड किया है.

Back to top button