अमरावती जिले में भाजपा का खाता खुला, निकाय चुनाव में पहली सफलता

रवि राणा के प्रयासों से आल्हाद कलोती निर्विरोध

* सीएम के ममेरे भाई हैं आल्हाद कलोती
* सीएम ने फोन पर राणा को बधाईयां दी
* कुल 4 प्रत्याशियों की ओर से पेश हुए थे 5 नामांकन
* कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद जमील सहित अन्य 2 निर्दलियों ने मैदान छोडा
* प्रतिस्पर्धियों के मैदान से हटते ही आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता खुला
* विधायक रवि राणा की रणनीति रही सफल, सीएम फडणवीस के ममेरे भाई है आल्हाद कलोती
अमरावती/दि.20 – इस समय जिले में 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है तथा आगामी 2 दिसंबर को सभी निकायों के चुनाव हेतु मतदान होना है. परंतु इससे पहले ही जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के एकमात्र हिल स्टेशन व पर्यटन नगरी के तौर पर विख्यात चिखलदरा नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट पर निर्विरोध जीत के साथ अपना खाता खोल दिया है. चिखलदरा नगर परिषद में प्रभाग क्र. 10-ब सीट पर भाजपा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था. जो आज प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पीछे ले लिए जाने के चलते निर्विरोध निर्वाचित हो गए है.
बता दें कि, चिखलदरा नगर परिषद के प्रभाग क्र. 10-ब से भाजपा के आल्हाद कलोती सहित कांग्रेस के शेख इरशाद जमील तथा नत्थुजी खडके व नामदेव खडके द्वारा नामांकन प्रस्तुत करते हुए अपनी दावेदारी पेश की गई थी. नामांकनों की पडताल पश्चात वैध नामांकनों की सूची जारी होते ही भाजपा के सहयोगी घटक दल युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता व विधायक रवि राणा तथा चिखलदरा में नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी ने प्रभाग क्र. 10-ब की सीट पर आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचन हेतु प्रयास करने शुरु किए, जिसमें उस समय बडी सफलता मिली, जब कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद जमील सहित अन्य सभी प्रत्याशियों ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई रहनेवाले आल्हाद कलोती के समर्थन में अपने नामांकन पीछे लेने की तैयारी दर्शायी और नामांकन वापसी का समय समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले आज 20 नवंबर को सभी प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पीछे भी ले लिए. जिसके चलते चिखलदरा नगर परिषद में प्रभाग क्र. 10-ब से आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता खुल गया.
निकाय चुनाव में मिली इस पहली सफलता का जश्न मनाने हेतु विधायक रवि राणा खुद चिखलदरा में मौजूद थे. जिन्होंने आल्हाद कलोती की दावेदारी के समर्थन में अपने नामांकन पीछे लेनेवाले प्रत्याशियों के प्रति आभार जताने के साथ-साथ चिखलदरा से ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मोबाइल फोन के जरिए बात की और उन्हें चिखलदरा में मिली इस शानदार सफलता की जानकारी दी. साथ ही इस समय विधायक रवि राणा ने निर्विरोध निर्वाचित आल्हाद कलोती एवं भाजपा के नगराध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेंद्रसिंह सोमवंशी के भी सीएम फडणवीस से मोबाइल फोन पर बात करवाई. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ममेरे भाई आल्हाद कलोती को निर्विरोध जीत की बधाई देने के साथ ही नगराध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेंद्रसिंह सोमवंशी को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम फडणवीस ने पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी के अनुरोध पर बहुत जल्द चिखलदरा के दौरे पर आने की बात भी कही.
* यह चिखलदरा के विकास की जीत
चिखलदरा नगर परिषद में प्रभाग क्र. 10-ब की सीट पर भाजपा प्रत्याशी व सीएम देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती की निर्विरोध जीत के शिल्पकार रहे विधायक रवि राणा ने इस सफलता के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि, चिखलदरा से कलोती परिवार का काफी पुराना रिश्ता रहा है और सीएम फडणवीस का भी बचपन चिखलदरा में गुजरा है. जिसके चलते सीएम फडणवीस का अमरावती सहित चिखलदरा से काफी गहरा लगाव है. यही वजह है कि, सीएम फडणवीस हमेशा ही चिखलदरा के विकास के लिए प्रयासरत रहते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चिखलदरा के विकास हेतु सीएम फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती को चिखलदरा नगर परिषद में निर्विरोध निर्वाचित करने के प्रयास किए गए थे, जो उस समय पूरी तरह से सफल रहे, जब कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद जमील सहित अन्य सभी प्रत्याशियों ने चिखलदरा के विकास हेतु आल्हाद कलोती की दावेदारी का समर्थन करते हुए अपने-अपने नामांकन पीछे लेने पर हामी भरी. इससे चिखलदरा के विकास का एक नया अध्याय शुरु होने जा रहा है और इस जरिए सभी प्रत्याशियों ने सीएम देवेंद्र फडणवीस व नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्रसिंह सोमवंशी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.
* निर्विरोध जीत का पूरा श्रेय विधायक राणा को
चिखलदरा नगर परिषद में प्रभाग क्र. 10-ब की सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा प्रत्याशी आल्हाद कलोती ने अपनी जीत के बाद अपने फुफेरे भाई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए बेहिचक तरीके से कहा कि, उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का पूरा श्रेय विधायक रवि राणा को है. जिसके जवाब में विधायक रवि राणा ने बडी विनम्रतापूर्वक कहा कि, यह सब देवाभाऊ यानि सीएम देवेंद्र फडणवीस के आशीर्वाद से संभव हो पाया है. साथ ही विधायक रवि राणा ने अन्य प्रभागों के भी प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों से चिखलदरा के विकास हेतु इसी तरह की प्रेरणा लेते हुए आपसी एकजुटता दिखाने का अनुरोध भी किया और सीएम फडणवीस से कहा कि, वे इसके लिए नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक आवश्यक प्रयास जरुर करेंगे.                                * कल रात से ही चिखलदरा में डटे हुए थे विधायक राणा
जानकारी के मुताबिक सीएम फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती को निर्विरोध निर्वाचित करवाने के प्रयासों के तहत विधायक रवि राणा कल शाम ही चिखलदरा पहुंच गए थे तथा पूरी रात चिखलदरा में ही डटे रहे. जिसके तहत कल शाम चिखलदरा पहुंचते ही विधायक रवि राणा ने चिखलदरा स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही साथ रात्री विश्राम के दौरान प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों से बातचीत करते हुए उन्हें आल्हाद कलोती के पक्ष में नामांकन पीछे लेने हेतु मनाया. जिसके सार्थक व सकारात्मक परिणाम आज सुबह दिखाई दिए, जब तीनों प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस लिए और भाजपा प्रत्याशी आल्हाद कलोती निर्विरोध निर्वाचित हुए.

 

 

Back to top button