इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप पर चोरी का प्रयास
शातीर चोर ने ताले तोडकर किया भीतर प्रवेश

* लॉकर न टूटने से लौटना पडा खाली हाथ
* राजापेठ थाना क्षेत्र के बडनेरा रोड सातुर्णा की घटना
अमरावती/दि.20- बडनेरा रोड स्थित सातुर्णा के पास मारोती शोरूम से सटकर स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप पर गत रात चोरी का प्रयास किया गया. शातीर चोर ने ताले तोडकर भीतर प्रवेश किया. लेकिन लॉकर न टूटने से उसके हाथ कुछ नहीं लगा. इस कारण उसे खाली हाथ वापस लौटना पडा. कुछ साहित्य का नुकसान कर यह चोर वहां से दुपहिया पर सवार होकर भाग गया.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा रोड पर कैम्प रोड निवासी सत्यजीत विजयराव बंड का अस्पा बंड नाम से मारूती शोरूम है. इस शोरूम से सटकर ही उनका इंडियन ऑईल पेट्रोल पंप है. बुधवार की रात पेट्रोल पंप बंद होने के बाद यहां पर काम करनेवाले सभी कर्मचारी घर चले गए थे. मैनेजर निलेश वसंतराव पडोले भी अपने घर चले गए थे. देर रात एक शातिर चोर दुपहिया वाहन पर सवार होकर इस पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसने अपनी दुपहिया पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर रखी और पेट्रोल पंप की कैबीन पर लगे शटर के ताले तोडकर वह भीतर घुसा. भीतर जाकर उसने लॉकर तोडने का प्रयास किया. लेकिन इसमे वह सफल नहीं हो पाया. अथक प्रयास करने के बावजूद उसे सफलता नहीं मिली. तब वह बाहर निकलकर भाग गया. सुबह चोरी के प्रयास की यह बात पेट्रोल पंप पर पहुंचे मैनेजर और कर्मचारियों को पता चलते ही निलेश पडोले ने राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पेट्रोल पंप पहुंचकर वहां का जायजा किया और पंचनामा किया. मामले की जांच राजापेठ पुलिस आगे कर रही है.
* सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
देर रात शातीर चोर ने पेट्रोल पंप के ताले तोडकर कैबीन में प्रवेश कर लॉकर तोडने का प्रयास किया. लेकिन उसमें विफल होने के बाद वह बाहर निकलकर कुछ दूरी तक पैदल जाने के बाद दुपहिया पर सवार होकर रफु चक्कर हुआ रहने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने वह फुटेज जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की है.





