कांग्रेस लोकशाही मूल्यों की रक्षक
प्रदेशाध्यक्ष सपकाल का प्रतिपादन

* बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने की अपील
* चांदुर रेलवे में उत्साह से हुआ सम्मेलन
चांदुर रेलवे/ दि. 20 – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आज कहा कि देश में कांग्रेस ही प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षक है. सामान्य जनता की आवाज बनकर काम करनेवाली पार्टी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने का आवाहन किया. आज यहां पार्टी के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई कांग्रेस की इस समीक्षा बैठक में सांसद बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जिला बैंक संचालक श्रीकांत गावंडे,चांदुर रेलवे नगराध्यक्ष उम्मीदवार पूनम नीलेश सूर्यवंशी, धामणगांव रेलवे नगराध्यक्ष उम्मीदवार वर्षा वसंतराव देशमुख, नांदगांव खंडेश्वर नगराध्यक्ष उम्मीदवार वीणा निशांत जाधव, युवक कांग्रेस प्रभारी अक्षय राउत मंचासीन थे.
सपकाल ने कहा कि सभी मिलकर काम करें तो पार्टी की चुनावी विजय निश्चित है. प्रदेशाध्यक्ष ने क्षेत्र के कांग्रेस का गढ रहने का उल्लेख खासतौर से किया और कार्यकर्ताओं को बारंबार आवाहन किया.
पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर का संबोधन हमेशा की तरह दमदार रहा. उन्होंने सभा में नई उर्जा अपने संबोधन से ला दी. यशोमती ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के सशक्तीकरण, किसानों की समस्याएं, युवाओं के भविष्य एवं विकास के प्रति निष्ठा रखनेवाली पार्टी है. पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने धामणगांव और चांदुर रेलवे क्षेत्र में उनके कार्यकाल में अनेक विकास कार्यो को साकार करने एवं कार्यकर्ताओं से सतत सामान्य लोगों के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया. इस समय सांसद बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, श्रीकांत गावंडे, अक्षय राउत और अन्य नेताओं ने पार्टी में एकता का महत्व, अनुशासन एवं चुनाव में समन्वय रखने का आवाहन किया. संचालन अशोक चौधरी ने कुशलतापूर्वक किया. इस समय सर्वश्री गणेश जी आरेकर, परीक्षित जगताप श्रीकांत जी गावंडे गोविंदराव देशमुख, अमोल होले, पंकज वानखडे, नवीन जी कनोजीया, प्रदीप मुंदडा, वसंतराव देशमुख, मोहन शिंगवी, संजय शेंडे, अजय तुपसुंदरे,अतुल चांडक अशोक भैया जयस्वाल, निशु जाधव, अमोल धावसे, कविताताई गावंडे, इद्रिस भाई, अजमत भाई, श्रीनिवास सूर्यवंशी वर्षा ताई देशमुख, देवानंद खुणे,शिट्टु दादा सूर्यवंशी, रुपेश पुडके, अनिता वगारे, सुनंदाताई अविनाशे, वैभव चुकेकर, कीर्ती इमले, स्वप्निल मानकर, प्रतीक भैसे, वैशाली तळोकार, अनिस भाई, पुनम कोकाटे, प्रीती घासले, रमेश गिरोळकर, दीक्षा वानखडे, प्रदीप मेश्राम, महानंदा देशमुख, सारंग देशमुख, राजेश बनसोड, निर्मला शेंडे, कल्पना लांजेवार, श्रीकांत माने, सुरेश मेश्राम, भीमराव पवार, प्रफुल कोकाटेअजय होटे, प्रशांत माकोडे, सतीश जयस्वाल, सागर माने सागर माने खलाटेकाका सुनील राऊत,सतीश देशमुख पंकज मेश्राम राहुल राऊत टिल्लू ठाकरे, वेदांत श्रीखंडे, अंकित देशमुख, देशमुख,सक्षम गजू चोरे, सागर गरुड, अवि खुणे शुभम देशमुख, अविनाश खैयलाकार वानखडे, राहुल मेश्राम,नामदेव सहारे, अक्षय होले आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. संपूर्ण परिसर वारे पंजा आया पंजा आया के नारों से गूंज उठा था.





