मनोज देशमुख कल थामेंगे राष्ट्रवादी का दामन
शिराला क्षेत्र के धुरंधर लीडर

* सहकारिता और निकायों में बडा प्रभाव रखते हैं देशमुख
अमरावती/ दि. 20- अमरावती तहसील के धुरंधर शिक्षाविद, सहकारिता क्षेत्र के प्रभावी नेतृत्व एवं स्थानीय स्वराज्य संस्था में भी अच्छी पैठ रखनेवाले मनोज देशमुख कल 21 नवंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. ऐन जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के पहले मनोज देशमुख का राष्ट्रवादी में प्रवेश हो रहा है, इससे राष्ट्रवादी की अमरावती में ताकत निश्चित ही बढने का दावा जानकार कर रहे हैं.
कृषि मंत्री भारणे की उपस्थिति
मनोज देशमुख कल राष्ट्रवादी के बडे नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री दत्तात्रय भारणे की उपस्थिति में घडी का दुपट्टा गले में डालने जा रहे हैं. इस समय राष्ट्रवादी के संगठन महासचिव, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे, जिला बैंक संचालक सुनील वर्हाडे, पणन महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राजाभाउ देशमुख की उपस्थिति प्रमुखता से रहेगी.
मनोज देशमुख की विविध क्षेत्र में पैठ
मनोज देशमुख महाराष्ट्र शिक्षण समिति शिराला के अध्यक्ष है. स्थानीय स्वराज्य संस्था के साथ ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति में संचालक रहे हैं. अभी भी उनके पैनल से ही अमरावती एपीएमसी में संचालक रहने के साथ खरीदी -बिक्री संघ में भी देशमुख समर्थक संचालक और पदाधिकारी है. ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद सर्कल तक मनोज देशमुख का वर्चस्व है. उन्हीं के समर्थक यहां सरपंच, सभापति और जिप सदस्य रहे हैं. उनक ेसाथ कल प्रदेश के खेतीबाडी मंत्री दत्तात्रय भारणे की उपस्थिति में अन्य सैकडों सहकार, शिक्षा, राजनीति क्षेत्र के अग्रणी कार्यकर्ता भी राष्ट्रवादी में शामिल होने जा रहे हैं.
पिता विनायकराव रहे हैं पवार के खास
मनोज देशमुख के पिता स्व. विनायकराव दादा देशमुख अपने दौर में राष्ट्रवादी नेता शरद पवार के करीबी रहे हैं. शरद पवार की कांग्रेस एस की ओर से उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लडा था. ऐसे में कल का किसान सम्मेलन अमरावती में राष्ट्रवादी के लिए सुनहरा अवसर बताया जा रहा है. शिराला और क्षेत्र में निश्चित ही जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से पहले राष्ट्रवादी को मजबूती मिलने जा रही है.





