शीतल तेजवानी का बयान दर्ज, पाटिल को नोटिस

पुणे की मुंढवा भूमि खरीदी प्रकरण

* आर्थिक अपराध शाखा कर रही जांच
पुणे/ दि. 20 – पुणे की मुंढवा विवादित भूमि खरीदी के केस में आर्थिक अपराध शाखा ने शीतल तेजवानी से पूछताछ की. दिग्विजय पाटिल को जांच के लिए उपस्थित रहने का नोटिस पुलिस ने दिया है. इस मामले में हेमंत गावंडे, तहसीलदार सूर्यकांत येवले से भी पूछताछ की जायेगी. उन्हें नोटिस दी गई है. बता दें कि यह प्रकरण 40 एकड जमीन की परस्पर खरीदी से जुडा है. जिसमें उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार की कंपनी अमेडिया लिप्त हैं.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि तेजवानी का मंगलवार को ही बयान दर्ज करने के साथ विविध शासकीय विभागों से कागजात मंगाए गये हैं. कुमार ने बताया कि जरूरत पडने पर शीतल तेजवानी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्थ पवार के पार्टनर दिग्विजय पाटिल नोटिस के बावजूद अभी तक पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए है. अब तक एक दर्जन लोगों से इस महत्वपूर्ण प्रकारण में पूछताछ किए जाने का दावा उन्होंने किया.
उधर अतिरिक्त राजस्व सचिव विकास खारगे ने बताया कि तेजवानी को जांच समिति के सामने 24 नवंबर को पेश होने का समन्स जारी किया गया है. खारगे ही जांच समिति के अध्यक्ष है. उन्होंने अमेडिया कंपनी को भी बुलाया था. किंतु केवल कंपनी प्रतिनिधि पाटिल ही जांच समिति के सामने पेश हुए.

Back to top button