चिखलदरा में विकास का एजेंडा मुख्य

निर्विरोध विजयी नगर सेवक आल्हाद कलोती का कहना

* अमरावती मंडल से सर्वप्रथम बातचीत
* सीएम फडणवीस सहित बीजेपी के जिले के सभी नेताओं को दिया श्रेय
चिखलदरा/दि.20-विदर्भ के एकमात्र और शानदार हिलस्टेशन रहने के बावजूद अपेक्षित विकास से दूर रहे चिखलदरा में अब विकास का एजेंडा मुख्य हो गया है. इसी वजह से आज मेरी निर्विरोध विजय हुई है. इससे जिम्मेदारी भी बढ गई हैं. सभी को साथ लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विजन से चिखलदरा को ऐसा डेवलप करेंगे कि, विदर्भ के साथ-साथ पास पडोस के प्रांतों से भी सैलानी यहां आने ललायित रहेंगे.
यह बात चिखलदरा पालिका के इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचित बीजेपी नगर सेवक आल्हाद कलोती ने आज दोपहर अमरावती मंडल से सर्वप्रथम प्रतिक्रिया-बातचीत में कही. उन्होंने अपनी विजय का श्रेय चिखलदरा के लोगों के साथ ही अपने ममेरे भाई और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर क्षेत्र के विधायक और जिले के सभी भाजपा नेताओं को दिया.
* विकास की डगर पर बढेगा आगे
आल्हाद कलोती ने कहा कि, उनकी विजय से स्पष्ट हो गया कि, चिखलदरा वासी विकास के लिए आतुर है, इसलिए उनके तीनों प्रतिस्पर्धी विकास के एजेंडा को लागू करने मैदान से पीछे हटे. यह बडी बात है. इससे हम पर अधिक जिम्मेदारी आ गई हैं. कलोती ने कहा कि, देखा जाए तो यह चिखलदरा और राज्य के लोगों का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति विश्वास का प्रतीक है.
* उन्नति की योजनाएं, भरपूर प्लानिंग
आल्हाद कलोती एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि, बीजेपी के पास चिखलदरा जैसे हिलस्टेशन की डेवलपमेंट का भरपूर प्लानिंग और योजनाएं तैयार हैं. उन सभी को आनेवाले समय में इस तरह लागू करना है कि, यह क्षेत्र सभी को यहां आने के लिए आकर्षिक करें. बुलडाणा से लेकर मध्य प्रदेश के शहरों के लोगों को भी हमारे नंदनवन चिखलदरा का आकर्षण होना चाहिए.
* जलापूर्ति, शालाएं
नवनिर्वाचित नगर सेवक, युवा बीजेपी लीडर आल्हाद कलोती ने चिखलदरा की जलापूर्ति की समस्या को दूर कर देने का दावा कर बताया कि, योजना प्रारंभ हो गई है. शीघ्र साकार होकर यहां के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. चिखलदरा और आसपास के गांवों में शाला की समस्या भी वे प्राथमिकता से हल करने की ओर जुटे हैं. अतिशीघ्र वह समस्या दूर होगी. लोगों को बेहतरीन पाठशालाएं यहां मिलेगी.
* विजय का श्रेय इन सभी को
विजय का श्रेय संबंधी प्रश्न पर आल्हाद कलोती ने तत्काल कहा कि, पहला श्रेय तो चिखलदरा के लोगों का है. यहां के लोगों को मुख्यमंत्री फडणवीस पर बडा भरोसा है. बेशक बीजेपी की हमारी नेता नवनीत राणा, प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक केवलराम काले, जिला अध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर और युवा स्वाभिमान के विधायक रवि राणा इस अविरोध और ऐतिहासिक विजय के शिल्पकार रहने की बात आल्हाद कलोती ने सहर्ष कही.

Back to top button