छात्र ने किया प्रिन्सिपल पर चाकू से हमला
मातोश्री कृष्णबाई देशमुख विद्यालय की घटना

अमरावती/दि.21 – फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के प्रभु कॉलोनी स्थित मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय के प्रन्सिपल विनोद शंकरराव तिरमारे (54) पर विद्यालय में पढनेवाले 10 कक्षा के 15 वर्षीय छात्र ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस घटना से शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई हैं.
जानकारी के मुताबिक स्कूल में कोई छात्र शरारत करे तो शिक्षकों द्बारा फटकार लगाना और सबक सिखाने के लिए उन्हें सजा देना आम बात है. इसी तरह एक छात्र द्बारा बदमाशी किए जाने पर मुख्याध्यापक ने उसे फटकार लगाई और मुर्गा बनने की सजा दी. इस बात से संतप्त हुआ छात्र विद्यालय से घर पहुंचा और घर से चाकू लेकर वह वापस विद्यालय में आया और उसने मुख्याध्यापक विनोद तिरमारे पर चाकू से हमला कर दिया. यह सनसनी खेज घटना गुरूवार 20 नवंबर को दोपहर में घटित हुई. मुख्याध्यापक की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. बताया जाता है कि संबंधित छात्र अपने दोस्तों के साथ बदमाशी कर रहा था. मुख्याध्यापक ने उसे शरारत करते हुए देख लिया था. इस कारण उन्होंने सभी छात्र को जमकर फटकार लगाई. और सजा के तौर पर कुछ समय के लिए उन्हें मुर्गा भी बनाया. यह बात आरोपी छात्र को पसंद नहीं आई और गुस्से में उसने विद्यालय से घर पहुंचकर चाकू उठाया और सिधे वापस विद्यालय पहुंचा. मुख्याध्यापक को देखते ही उसने चाकू से हमला कर दिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.





