कडाके की ठंड में तप रहा राजनीतिक माहौल
चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के छूट रहे पसिने

* पुराने रिश्ते-नातों की हो रही ‘रिचार्जिंग’, राजी-नाराजी दूर करने के प्रयास तेज
अमरावती /दि.21 – इस समय जहां एक ओर जिले में कडाके की ठंड पड रही है, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद व नगर पालिका के चुनाव की वजह से जिले में राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है. चूंकि नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव हेतु आगामी 2 दिसंबर को ही मतदान होना है. जिसमें अब बमुश्किल 10 दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार को पूरी रफ्तार दे दी गई है. जिसके चलते सर्द मौसम वाले माहौल में भी राजनीतिक सरगर्मी के बीच चुनाव प्रचार करते हुए प्रत्याशियों एवं उनके कार्यकर्ताओं के पसिने छूट रहे है. खास बात यह है कि, चुनाव प्रचार के दौरान पुरानी जान-पहचान व रिश्ते-नातों की ‘रिचार्जिंग’ करते हुए सभी के साथ हर तरह की राजी-नाराजी को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
बता दें कि, आज नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के साथ ही अब जिले के सभी निकाय क्षेत्रों में चुनावी भिडंत की स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब राजनीतिक उठापटक का दौर काफी तेज हो गया है. जिसके तहत सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को जमकर संभाला जा रहा है और यदि कोई कार्यकर्ता गैरहाजिर दिखाई देता है, तो तुरंत ही उसकी अपेक्षाएं पता करते हुए उनकी पूर्तता के लिए प्रयास किए जा रहे है. साथ ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों के चाय-नाश्ते व भोजन-पानी में कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई कोताही अथवा कमी नहीं रहने दी जा रही.
* प्रचार का नियोजन हुआ तय
रोजाना सुबह 7 से रात 10 बजे के दौरान लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रभागों में घुमने हेतु अपना नियोजन तय कर लिया है. जिसके तहत सुबह 7 बजे से ही प्रचार दौरे की शुरुआत होती है और मतदाताओं के घर तक उम्मीदवार पहुंच रहे है. किस गुट अथवा व्यक्ति के जरिए खुद को ज्यादा वोट मिल सकते है, इस पर विचार-विमर्श करने हेतु एक रात पहले ही गुप्त बैठकों का आयोजन होने लगा है. साथ ही सुबह और शाम के समय प्रचार किया जा रहा है. जिसमें से शाम के समय होनेवाले प्रचार में थोडी अधिक तेजी दिखाई दे रही है और शाम के वक्त पडनेवाली जबरदस्त ठंडी के बावजूद तेज गति के साथ प्रचार करते हुए प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं के पसिने छूट रहे है.
* बागियों व असंतुष्टों को स्वीकृत नगरसेवक पद का चॉकलेट
– नेताओं सहित नजदिकियों के जरिए लगाई गई फिल्डींग
उल्लेखनीय है कि, आज दोपहर 3 बजे नामांकन वापसी का समय खत्म होनेवाला था. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने बागी व असंतुष्ट प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर नामांकन पीछे लेने हेतु तमाम तरह के प्रयास किए. जिसके तहत संबंधित पार्टी के नेताओं ने ऐसे प्रत्याशियों के साथ गुप्त बैठकें करते हुए उन्हें स्वीकृत नगरसेवक पद का आश्वासन देकर बगावत को शांत करने का प्रयास भी किया, ऐसी जानकारी भी सामने आई है. जिसके चलते कुछ स्थानों पर कुछ बागी व असंतुष्ट प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पीछे भी लिए गए. लेकिन कई स्थानों पर बागियों ने निकाय चुनाव को अपने स्वाभिमान व प्रतिष्ठा की लडाई बताते हुए अपने नामांकन पीछे लेने से साफ इंकार भी कर दिया. जिसके चलते अब ऐसे बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर प्रचार नहीं करने या फिर पार्टी प्रत्याशी की दावेदारी का समर्थन कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए भी मनाने का दौर शुरु हो चुका है.





