सेवानिवृत्त मंडल अधिकारी ने हडपी दो एकड खेती
20 साल बाद हुआ मामला दर्ज

धारणी /दि.21 – धारणी तहसील में 20 साल पहले मंडल अधिकारी के तौर पर कार्यरत अधिकारी द्बारा उस समय नकली दस्तावेज तैयार करते हुए सरकार की 2 एकड जमीन अपने कब्जे में करते हुए सरकार के साथ धोखाधडी करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर 20 साल बाद बुधवार को राजस्व अधिकारी योगेश फुलचंद धुर्वे (42) द्बारा की गई शिकायत पर पुलिस ने सेवानिवृत्त मधुकर सांवले (74) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, धारणी तहसील के सभी सरकारी जमीन के दस्तावेजों को लेकर राजस्व विभाग द्बारा पिछले कुछ दिनों से जांच पडताल की जा रही है. जांच करते समय चौकाने वाला मामला सामने आया. जहां सेवानिवृत्त हुए मंडल अधिकारी द्बारा दो एकड की सरकारी जमीन हडपने का मामला सामने आया. 1 दिसंबर 2004 से 1 जनवरी 2025 तक धारणी में मंडल अधिकारी के तौर पर मधुकर सावले कार्यरत थे. मधुकर सावले ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए धारणी तहसील सोनाबर्डी के सर्वे नंबर 82 की सरकारी कृषि भूमि को अपने निजी लाभ के लिए हडपने का प्रयास किया. जांच पडताल में यह भी सामने आया कि आरोपी मधुकर सावले ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर शासन को गुमराह किया और धोखाधडी की. जिसके चलते बुधवार को धारणी तहसील के राजस्व अधिकारी योगेश फूलचंद धुर्वे ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने सेवानिवृत्त मंडल अधिकारी मधुकर सावले के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरू कर दी हैं.





