साईनगर में बढती चोरियों से नागरिकों में दहशत
बडनेरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए जा रहे सवाल

* नागरिकों ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.21 – पिछले कुछ दिनों से साईनगर के विभिन्न इलाकों में शातीर चोरों ने आतंक मचा रखा हैं. पिछले 10 दिनों में खंडेलवाल नगर, पटेल नगर, साबू ले-आउट, श्री कॉलोनी, शिवाजी नगर में 6 स्थानों पर घरफोडी की घटना घटित हुई हैं. इस कारण क्षेत्र के नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं. उन 6 घर फोडी में करीबन 300 ग्राम सोने के आभूषण व 3 लाख रुपए नकद चोरी हुए है. चोरी की इन बढती घटनाओं को देखते हुए साईनगर निवासी भाजपा नेता तुषार भारतीय व पूर्व महापौर चेतन गावंडे ने गुरूवार को पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपकर चोरी और घरफोडी की बढती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
8, 16, 17 और 18 नवंबर को यह घरफोडी की 6 घटना हुई. शिवाजी नगर गली नंबर 2 निवासी वैभव खंडारे के घर से 18 ग्राम सोने की दो अंगुठी, चांदी के सिक्के व आभूषण चुराए गए. 13 से 18 नवंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने 19 नवंबर को मामला दर्ज किया. इस बढती चोरी की घटनाओं के कारण बडनेरा पुलिस की गश्त और वहां कार्यरत थानेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैैं.
* नागरिक लगा रहे गश्त
साई नगर में हजारो लोग चोरी की दहशत के कारण अनेक रात जागकर निकाल रहे है. जबकि अनेकों ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगा लिए है. फिर भी दिनदहाडे चोरी होती रहने से वे परेशान हो गए है.
* ज्ञापन के जरिए बताई उपाययोजना
शहर के साईनगर प्रभाग में चोरी की घटना काफी बढ गई है. घरफोडी के कारण क्षेत्र के नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई हैं. इन घटनाओं के कारण हरिशांति कॉलोनी की डकैती की यादे ताजा हो गई हैं. फेरीवाले, कबाडी का प्रमाण इस परिसर में बढा है. पूरा दिन रैकी कर वे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इस कारण इस परिसर में पुलिस गश्त बढाने, अलग-अलग दल तैयार करने, आरोपी की तलाश करने विशेष दल गठित करने तथा म्हाडा कॉलोनी में गोवंश चोरी के प्रकरण बढे है. म्हाडा से सटकर रिंग रोड रहने से गोवंश तस्करों को घटना को अंजाम देने के बाद पलायन करने में आसानी होती हैं, ऐसा ज्ञापन में तुषार भारतीय ने कहा हैं. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने तत्काल उपाययोजना का आश्वासन दिया हैं. इस अवसर पर प्रशांत शेगोकार भीमराव गायकवाड, गोपाल दलाल, सुरेंद्र फसगे, रविंद्र भिवापूर, मंदार नानोटी, शुभम वैष्णव उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने बडनेरा पुलिस समेत राजापेठ, खोलापुरी गेट व क्राईम ब्रांच प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
* क्षेत्र के नागरिकों की ली जाएगी बैठक
जिन परिसरों में यह चोरी और घरफोडी की घटना घटित हुई है, वह परिसर तीन थाना क्षेत्र में हैं. इस कारण सीमा क्षेत्र न देखते हुए तीनों पुलिस स्टेशन समेत क्राईम ब्रांच के दल को गश्त बढाने के निर्देश दिए है. साथ ही स्थानीय नागरिकों की बैठक लेकर उन्हें भी सतर्कता की सूचना दी जानेवाली हैं.
– अरविंद चावरिया,
पुलिस आयुक्त, अमरावती





