मध्यप्रदेश पुलिस ने गोमांस तस्कर किया गिरफ्तार
धारणी शहर का रहनेवाला है यह मुख्य तस्कर

धारणी/दि.21 – धारणी और मध्यप्रदेश की सीमा पर गौमांस के साथ दबोचे गए आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश के खकनार पुलिस केेे दल ने धारणी शहर के मुख्य तस्कर नसीर गफुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
धारणी से गोवंश का मांस थर्माकॉल की पेटी में रखकर मध्यप्रदेश के देडतलाई और मोंदरा गांव में दुपहिया वाहन पर हमेशा ले जाया जाता था. मध्यप्रदेश के बुर्हानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त अधीक्षक अंतरसिंग कनेश, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भयसिंग के मार्गदर्शन में खकनार के थानेदार अभिषेक यादव व देडतलाई चौकी प्रभारी शंकर लोने ने धारणी से मोंदारा गोमांस की तस्करी करनेवाले दो लोगों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से धारणी शहर से मध्यप्रदेश गोमांस तस्करी होती रहने की बात उजागर हुई हैं. धारणी के भोकरबर्डी नाका के समीप एमपी के आरटीओ बेरियर के निकट आरोपी जमीर रशीद (23) को शंकर लोने ने 18 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. जमीर की जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश की पुलिस ने धारणी निवासी नसीर गफुर को गिरफ्तार किया. इस यह कार्रवाई अभिषेक जाधव के मार्गदर्शन में शंकर लोने, जय मालवीय, आयुष पटेल, अनिल डावर, गोविंदा मुजाल्दे ने की.





