नवोदय के वेदांत अथिलकर व हर्षल सोनोने देश में प्रथम

वायलिन वादन और टू डी आर्ट में कमाया नाम

* दिल्ली में राष्ट्रीय में अमरावती नवोदय विद्यालय की अभूतपूर्व सफलता
अमरावती/ दि. 21 – पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्रों ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल भवन में 16 व 17 नवंबर को आयोजित 24 वें राष्ट्रीय समागम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. विद्यालय के मास्टर वेदांत अथिलकर ने वायलिन वादन तथा हर्षल सोनोने ने 2- डी आर्ट में देश में पहला स्थान हासिल किया. वहीं गुरूह वादन ( ऑर्केस्ट्रा) वर्ग में दर्शन निकोडे, जीतू खवले, अणर्व बोडखे, आरूष पाझरे ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अमरावती का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढाया. इस अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति, दिल्ली के आयुक्त राजेश लखानी ने छात्रों के कौशल की सराहना की. नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर के 661 नवोदय विद्यालयों में से विभागीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कला,संस्कृति और संगीत से संबंधित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था. अमरावती के छात्रों ने सभी चरणों की सफलतापूर्वक पार करते हुए पुणे क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रतिनिधित्व किया. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दादरा हवेली और दमन – पांच राज्यों के छात्रों के शामिल होनेवाले पुणे संभाग ने कुल 6 प्रथम स्थान हासिल किए. जिनमें से अमरावती नवोदय के दो छात्रों का सहभाग रहा. इस गौरवशाली उपलब्धि पर पुणे संभाग की उपायुक्त मेरी मनी, सह उपायुक्त प्रेमकुमार ने छात्रों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया. विद्यालय के प्राचार्य आर. एस. चंदनशिव, उप प्राचार्य – एस. यू. हिसवणकर के मार्गदर्शन, संगीत शिक्षक विनोद अथिलकर तथा कला शिक्षक एस. एन. मालवीय के प्रशिक्षण एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पायी है.ऐसा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने कहा.

Back to top button