मोर्शी में कपास खरीदी केन्द्र का उद्घाटन

सभापति दीपक पांडव और सीसीआई के अधिकारी अमित उपाध्याय उपस्थित

दापोरी / दि. 21 – मोर्शी तहसील के दापोरी हिवरखेड परिसर में शासकीय सीसीआई कपास खरीदी केन्द्र पांडव जीनिंग प्रेसिंग इंडस्ट्रीज प्रा. लि. में शुरू किया गया. 8110 रूपए प्रति क्विंटल दाम शासन ने घोषित किया है. कपास में 12 प्रतिशत तक नमी के बावजूद खरीदी किए जाने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इससे लोकल कृषकों को राहत होगी और लाभ होगा.
केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर सीसीआई अधिकारी अमित उपाध्याय, पूर्व सभापति दीपक पांडव, एपीएमसी के सचिव लाभेश लिखितकर, पांडव जीनिंग के संचालक संजय पांडव, संचालिका उज्वला पांडव, सर्जेराव पांडव, रजत पांडव, इंद्रायणी पांडव, ग्राम पंचायत सदस्य रूपेश वालके, गजानन देशमुख, शेलेन्द्र साबले, पंकज सवाई, अंकुश डोंगरे, रघुनाथ शहाणे, किशोर मोहोड, प्रीतिम गायकवाड, विशाल संभावित, विकास कुमार सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.
फसल पैदावार अच्छी
मोर्शी क्षेत्र में इस बार कपास का रकबा अधिक रहा. पैदावार भी अच्छी रहने के बावजूद व्यापारी समर्थन मूल्य से कम दाम पर कॉटन खरीदी कर रहे थे. जिससे किसानों का नुकसान होने की आशंका पैदा हो गई थी. अब सरकारी खरीदी केन्द्र शुरू होेने से निश्चित ही किसानों को अच्छे दाम और राहत मिलने की संभावना है.

Back to top button